Paatal Lok 2: 'बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं लेकिन...' Jaideep Ahlawat की वेब सीरीज को देख हैरान हुए अनुराग कश्यप
Anurag Kashyap On Paatal Lok 2 हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज किया गया है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat ) स्टारर इस क्राइम थ्रिलर सीरीज ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी पाताल लोक की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं और हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। जयदीप अहलावत की इस सीरीज ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग की बदौलत हर किसी की दिल जीत लिया है। सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों पर भी पाताल लोक 2 का प्रभाव पड़ा है।
उनमें से एक हैं इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), जी हां अनुराग ने पाताल लोक का सीजन 2 हाल ही में खत्म किया है और इसकी तारीफ में सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिख डाला है। आइए जानते है कि अनुराग सीरीज और जयदीप को लेकर क्या है।
पाताल लोक 2 के मुरीद हुए अनुराग
अक्सर देखा जाता है कि जब कोई फिल्म या सीरीज आती है तो अनुराग सोशल मीडिया पर उसका रिव्यू जरूर करते हैं। प्राइम वीडियो की पेशकश पाताल लोक 2 को लेकर भी अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वेब सीरीज और उसकी कास्ट की सराहना की है। उन्होंने लिखा है-
ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर
अगर आप सब टाइटल्स का छोटा सा बैरियर पार कर लेंगे तो आप बेहतरीन थ्रिलर का आनंद उठा सकते हैं। सेक्रेड गेम्स सफलता से काफी गर्व महसूस होता था और अब पाताल लोक 2 के जरिए भी वैसा ही अनुभव हो रहा है। सुदीप शर्मा और अविनाश धारवे ने मिलकर एक शानदार पैकेज तैयार किया है। राइटिंग, डायरेक्शन ही नहीं कास्ट की एक्टिंग भी बेहतरीन है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
सीरीज की कहानी समाज के ढोंग को दिखाती है। नए साल 2025 की शुरुआथ पाताल लोक 2 जैसे शानदार थ्रिलर के जरिए हो चुकी है। आज कल जल्दी सोने की आदत डाल रहा हूं लेकिन पाताल लोक 2 का पहला एपिसोड और जॉनथन थॉमस की सिर कटे लाश को देखकर मेरे होश उड़ गए और फिर मैंने इस पूरी सीरीज को एक बार में भी निपटा दिया।
View this post on Instagram
इस तरह से गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक ने पाताल लोक सीजन 2 की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने जयदीप अहलावत को लेकर भी अपने दिल की बात की है।
जयदीप को लेकर बोले अनुराग
अभिनेता जयदीप अहलावत ने पाताल लोक 2 में एसएचओ हाथीराम चौधरी की भूमिका को अदा किया। अपने रोल में उन्होंने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है, जिसको लेकर अनुराग कश्यप ने उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा कि ये उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं बल्कि बेहतरीन से ऊपर परफॉर्मेंस थी, वह अपने किरदार में पूरी तरह से घुस गए थे। सच कहूं तो ये एक्टिंग की मास्टरक्लास जैसा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।