Paatal Lok 2 Review: सिस्टम के सस्पेंस पर भारी पड़े SHO हाथीराम चौधरी, मास्टरपीस निकला सीजन 2
पाताल लोक की सफलता के बाद से ही फैंस दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार अब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है। पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) के परमानेंट निवासी बनकर जयदीप अहलावत अपराध की दुनिया में खौफनाक लड़ाई लड़ते नजर आते हैं। अगर आप इस वेब सीरीज को देखने की योजना बना रहे हैं तो पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के करियर की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में पाताल लोक (Paatal Lok) का नाम शुमार है। साल 2020 में सीरीज का पहला सीजन आया और लोगों के दिलो-दिमाग में इसने गहरी छाप छोड़ी। आमतौर पर देखा जाता है कि सीरीज का दूसरा पार्ट पहले वाले से बेहतर नहीं निकलता है, लेकिन पाताल लोक के मामले में यह कहावत सटीक नहीं बैठती है। दूसरे सीजन को देखने से पहले आपको ये रिव्यू जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे आपको सीरीज की रोचकता का अंदाजा लग जाएगा।
पाताल लोक के पहले सीजन में जयदीप अहलावत से लेकर अभिषेक बनर्जी के किरदार को खूब पसंद किया गया। हालांकि, दूसरे सीजन में हथौड़ा त्यागी का किरदार खत्म हो गया है, लेकिन सीजन 2 में रोचकता और सस्पेंस पहले से ज्यादा है। यह बात सीरीज के डायलॉग पर भी लागू होती है। जयदीप अहलावत के किरदार के हरियाणवी डायलॉग आपके चेहरे पर हर हाल में मुस्कान लाकर छोड़ेंगे।
पाताल लोक 2 की कहानी
इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज में केस की गहराई से जांच करने आ चुके हैं। इस बार केस थोड़ा बड़ा है, क्योंकि वह नागालैंड के लोकप्रिय राजनेता जोनाथन थॉम की हत्या के आरोपी का पता लगाने में जुटे हुए हैं। साथ में उनका साथी इमरान अंसारी भी है, लेकिन इस सीजन में उनका जुनियर अब सीनियर बन चुका है। एक्टर इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) के किरदार की रैंक बढ़ चुकी है और अब वह एसीपी हैं। सीरीज के पहले एपिसोड में नागालैंड के नेता का शरीर से अलग सिर दिखाया जाता है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अंसारी के कंधों पर आती है, लेकिन बाद में इसकी जांच में जामनगर थाने के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भी एंट्री होती है।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 X Review: दूसरे सीजन में छा गए ‘हाथीराम चौधरी’ बने Jaideep Ahlawat, दर्शकों ने दिए फुल मार्क्स
दरअसल, उनके पास एक अप्रवासी मजदूर के लापता होने की शिकायत आती है। बाद में जिसके तार राजनेता की हत्या के मामले से जुड़े नजर आते हैं, तो वह अपने पुराने साथी के साथ मिलकर नागालैंड में जाकर जांच शुरू करते हैं। जैसे ये दोनों कत्ल की गहराई तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, तो अपराध की दुनिया पहले से ज्यादा अराजक होती जाती है। सीरीज की कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अंतिम एपिसोड में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलता है, जिसका अंदाजा 4 से 5 एपिसोड के दौरान आप नहीं लगा पाएंगे।
मजेदार है सीरीज के डायलॉग
किसी भी फिल्म या सीरीज को खास बनाने में डायलॉग का खास रोल होता है। जयदीप अहलावत शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं। पाताल लोक 2 में उनके कुछ मजेदार डायलॉग है, जिनका जिक्र किए बिना वेब सीरीज की समीक्षा को अधूरा कहा जा सकता है। हाथीराम अपने सीनियर बन चुके अंसारी से कहा, ‘सर आपको 2 मिनट के लिए अंसारी बोल सकता हूं। देख अंसारी मैं निखट जाट आदमी हूं। मेरा मानना है कि जब तुझे कुछ सही लग रहा है ना तो दुनिया या मेरी मत सोच कि हम क्या कहेंगे।’ इसके अलावा, हरियाणा में प्रयोग किए जाने वाले कुछ आम बोलचाल के रोचक डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। इस सीजन में भी हाथीराम अपने साले साहब का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
Photo Credit- Instagram
किरदारों की एक्टिंग कैसी है?
पुलिस के रोल को ओटीटी पर बेहतरीन ढंग से अदा करने की बात होगी, तो जयदीप अहलावत के काम का उदाहरण दिया जाएगा। भले वो खुद हरियाणा से हैं, लेकिन हाथीराम चौधरी के किरदार की जरूरत को शायद उनसे बेहतर ढंग से कोई दूसरा पूरा नहीं कर सकता है। इश्वाक सिंह का अभिनय भी तारीफ के काबिल है। सीनियर का बॉस बनने के बाद भी उसकी इज्जत करना उनके किरदार को और ज्यादा शानदार दिखाता है। कुल मिलाकर पाताल लोक 2 में उनका काम कमाल का रहा है। वहीं, गुल पनाक का काम भी अच्छा रहा है। उन्होंने रेणू चौधरी यानी हाथीराम की पत्नी के किरदार को बखूबी ढंग से निभाया है। इसके अलावा, तिलोतमा शोम ने नागालैंड के पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। बाकी अन्य कलाकारों का काम भी सराहना के काबिल नजर आया है।
डायरेक्शन कैसा है?
निर्देशन कमजोर होने पर बड़ी से बड़ी सीरीज डगमगाने लगती है, लेकिन पाताल लोक 2 में डायरेक्शन तारीफ के काबिल रहा है। अविनाश अरुण ने पाताल लोक को जिंदा रखने का काम किया है। वहीं, सीरीज की राइटिंग पर भी अच्छा काम किया गया है। कुल मिलाकर यह सीरीज देखने लायक है और इसके जरिए अमेजन प्राइम ने भी साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।