Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok 2 X Review: दूसरे सीजन में छा गए ‘हाथीराम चौधरी’ बने Jaideep Ahlawat, दर्शकों ने दिए फुल मार्क्स

    ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन (Patal Lok Season 2) का इंतजार खत्म हो गया है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) एक बार फिर हाथीराम चौधरी के दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। अब वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को दूसरा सीजन कैसा लगा है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 17 Jan 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    पाताल लोक का दूसरा सीजन दर्शकों को आ रहा है पसंद (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाथीराम चौधरी के किरदार में एक बार फिर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की वापसी हो चुकी है। ओटीटी पर पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। साल 2020 में इस पॉपुलर सीरीज का पहला सीजन आया था। इसमें हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी जैसे किरदारों को खूब पसंद किया गया। दूसरे सीजन में अभिषेक बनर्जी का रोल खत्म हो गया है, लेकिन जयदीप अहलावत एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाताल लोक 2 में नई साजिशों के शिकंजे में फंसे हाथीराम चौधरी नजर आए हैं। वह एक मर्डर के केस को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसके लिए वह नागालैंड में एसीपी इकबाल अंसारी के साथ जाते हैं। इस दूसरे अहम किरदार की भूमिका अभिनेता इशवाक सिंह ने अदा की है। पाताल लोक के निर्माता सुदीप शर्मा ने कहानी को एक बार फिर बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की है। 

    जयदीप अहलावत के डायलॉग लोगों को कैसे लगे?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने वेब सीरीज देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ज्यादातर यूजर्स पहले और दूसरे सीजन के बीच तुलना करते नजर आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि सीरीज के डायलॉग कमाल के हैं। वहीं, फैंस को जयदीप अहलावत के हरियाणवी लहजे में कहे गए सभी डायलॉग अच्छे लग रहे हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Raazi के बाद पाताल लोक एक्टर Jaideep Ahlawat को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, नहीं मिल रही थी फिल्म

    फैंस हाथीराम चौधरी और अंसारी के बीच हुई बातचीत को भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने दूसरे सीजन के बारे में लिखा, पाताल लोक 2 आधिकारिक तौर पर पहले सीजन से बेहतर है।

    एक यूजर ने जयदीप अहलावत के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा, मैंने अभी-अभी सीरीज देखी है, जो बिल्कुल मास्टरपीस है। हर एक एपिसोड आपको बांधे रखने का काम करता है। हाथीराम चौधरी के डायलॉग ने भी हैरान कर दिया है।

    पाताल लोक 2 में इन स्टार्स ने किया है काम

    जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन में उनके अलावा, इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने अहम किरदार की भूमिका निभाई है। इन तीनों ही स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते हुए दर्शक नजर आ रहे हैं। 

    एक यूजर ने फिल्म की कास्ट की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, पाताल लोक 2 को 10 में से 10 नंबर देना चाहता हूं। इसमें नजर आने वाले सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। बता दें कि ज्यादातर यूजर्स लगातार इसी तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 की रिलीज से पहले सीजन 3 पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब होगी स्ट्रीम?