Paatal Lok 2 X Review: दूसरे सीजन में छा गए ‘हाथीराम चौधरी’ बने Jaideep Ahlawat, दर्शकों ने दिए फुल मार्क्स
ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन (Patal Lok Season 2) का इंतजार खत्म हो गया है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) एक बार फिर हाथीराम चौधरी के दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। अब वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को दूसरा सीजन कैसा लगा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाथीराम चौधरी के किरदार में एक बार फिर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की वापसी हो चुकी है। ओटीटी पर पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। साल 2020 में इस पॉपुलर सीरीज का पहला सीजन आया था। इसमें हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी जैसे किरदारों को खूब पसंद किया गया। दूसरे सीजन में अभिषेक बनर्जी का रोल खत्म हो गया है, लेकिन जयदीप अहलावत एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आए हैं।
पाताल लोक 2 में नई साजिशों के शिकंजे में फंसे हाथीराम चौधरी नजर आए हैं। वह एक मर्डर के केस को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसके लिए वह नागालैंड में एसीपी इकबाल अंसारी के साथ जाते हैं। इस दूसरे अहम किरदार की भूमिका अभिनेता इशवाक सिंह ने अदा की है। पाताल लोक के निर्माता सुदीप शर्मा ने कहानी को एक बार फिर बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की है।
जयदीप अहलावत के डायलॉग लोगों को कैसे लगे?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने वेब सीरीज देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ज्यादातर यूजर्स पहले और दूसरे सीजन के बीच तुलना करते नजर आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि सीरीज के डायलॉग कमाल के हैं। वहीं, फैंस को जयदीप अहलावत के हरियाणवी लहजे में कहे गए सभी डायलॉग अच्छे लग रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Raazi के बाद पाताल लोक एक्टर Jaideep Ahlawat को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, नहीं मिल रही थी फिल्म
फैंस हाथीराम चौधरी और अंसारी के बीच हुई बातचीत को भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने दूसरे सीजन के बारे में लिखा, पाताल लोक 2 आधिकारिक तौर पर पहले सीजन से बेहतर है।
#PaatalLok Season 2 is officially better than season 1. @JaideepAhlawat superb again. #paatal
— Rahul (@iamrahulvbs) January 16, 2025
एक यूजर ने जयदीप अहलावत के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा, मैंने अभी-अभी सीरीज देखी है, जो बिल्कुल मास्टरपीस है। हर एक एपिसोड आपको बांधे रखने का काम करता है। हाथीराम चौधरी के डायलॉग ने भी हैरान कर दिया है।
Ok...So its 3.35am and I just saw the most wholesome moment in a hindi web series after such a long time. #PaatalLok #paatallokseason2 episode 2. One senior one junior helping each other and calling SIR to each other is what we all need in our life from day to night. #MustWatch
— Sumit Kumar (@iamsumitkumar) January 16, 2025
पाताल लोक 2 में इन स्टार्स ने किया है काम
जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन में उनके अलावा, इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने अहम किरदार की भूमिका निभाई है। इन तीनों ही स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते हुए दर्शक नजर आ रहे हैं।
Ok...So its 3.35am and I just saw the most wholesome moment in a hindi web series after such a long time. #PaatalLok #paatallokseason2 episode 2. One senior one junior helping each other and calling SIR to each other is what we all need in our life from day to night. #MustWatch
— Sumit Kumar (@iamsumitkumar) January 16, 2025
एक यूजर ने फिल्म की कास्ट की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, पाताल लोक 2 को 10 में से 10 नंबर देना चाहता हूं। इसमें नजर आने वाले सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। बता दें कि ज्यादातर यूजर्स लगातार इसी तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।