Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chum Darang के नए घर खरीदने पर Karanveer Mehra ने लुटाया प्यार, इस तरह दिया रिएक्शन

    बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को अक्सर चुम दरांग के साथ देखा जाता है। शो के अंदर भी लोगों ने दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया था। अब एक्ट्रेस ने नया घर खरीद लिया है (Chum Darang Buy New House) और उनकी इस खुशी के मौके पर करणवीर ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को दी नए घर की बधाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के विनर कणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) अक्सर चुम दरांग पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। बीबी हाउस के अंदर दोनों की दोस्ती देखने को मिली। फिर बाद में करण ने खुद खुलासा किया कि वह चुम को पसंद करते हैं। सलमान खान का शो खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि अब दोनों को साथ में पार्टी और एंजॉय करते हुए ज्यादा देखा जाता है। अब चुम ने अपना एक बड़ा सपना पूरा कर लिया है, जिसके लिए करण ने उनकी तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणवीर मेहरा और चुम दरांग (Chum Darang) की बॉन्डिंग बिग बॉस लवर्स को सबसे ज्यादा पसंद आई थी। फैंस तो आज भी दोनों की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाते हैं। अब करण ने भी साबित कर दिया है कि वह चुम के सबसे बड़े सपोर्टर हैं।

    चुम दरांग ने खरीदा नया घर

    अपने सपनों का आशियाना लेना हर किसी की ख्वाहिश होती है। बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस चुम दरांग ने इस इच्छा को पूरा कर लिया है। जी हां, चुम ने अपना नया घर खरीद लिया है। इसकी जानकारी करणवीर ने खास अंदाज में स्पेशल पोस्ट के जरिए दी है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- FIR होने के बाद Elvish Yadav के बदले सुर, Chum Darang पर अश्लील कमेंट करने पर बोले- 'मेरी बातों को गलत...'

    दरअसल, चुम दरांग ने अपने नए घर को खरीदने का जश्न मनाया। एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह केक को काटती नजर आईं। करणवीर ने चुम की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, चुमीईईईई, नए घर की बधाई!'

    वैलेंटाइन पर साथ नजर आए थे चुम-करण

    हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर चुम और करणवीर को साथ में देखा गया। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर कीं। जिनमें दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिली।

    Photo Credit- Instagram

    इनमें से एक वीडियो में करणवीर को रोमांटिक अंदाज में कहा, रोजेज आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, मुझे किसी की परवाह नहीं, क्योंकि आई लव यू। इतना सुनने के बाद चुम दरांग भी शरमाते हुए नजर आईं। इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है। 

    बिग बॉस 18 में बनी दोनों की जोड़ी

    चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती बिग बॉस 18 में हुई। इस शो के विनर करणवीर बने। वहीं, चुम दरांग सलमान खान के शो की फाइनलिस्ट थीं। रियलिटी शो के दौरान सोशल मीडिया पर चुम और करण का नाम खूब ट्रेंड हुआ था। फैंस तो दोनों को जल्द ही शादी करते हुए देखना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलने आ रही टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस, बिग बॉस 18 की इस हसीना का नाम भी कन्फर्म?