Karanveer Mehra के शिल्पा शिरोडकर को किस करने से भड़कीं Chum Darang? 'गर्लफ्रेंड' को मनाते दिखे एक्टर
Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स का मच अवेटेड री-यूनियन हुआ। करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर दिग्विजय राठी और चुम दरांग मुंबई में एक साथ स्पॉट हुए और पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। चुम दरांग करणवीर से नाराज दिखीं वो शिल्पा शिरोडकर की वजह से। वीडियो से फैंस यही कयास लगा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर में कई दोस्त बने तो कई दुश्मन। किसी के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो कुछ दोस्त भी अलग हो गए। मगर कुछ की बॉन्डिंग कोई नहीं तोड़ पाया। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), चुम दरांग (Chum Darang), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
बिग बॉस 18 के घर में इन चारों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। करणवीर और चुम के बीच तो रोमांटिक बॉन्ड है। शो से निकलने के बाद कयास लग रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में, यह चारों एक साथ मुंबई में स्पॉट हुए।
चुम का चढ़ा पारा
बिग बॉस 18 के बाद करणवीर का चुम, शिल्पा और दिग्विजय के साथ री-यूनियन हुआ। इस दौरान चुम, करण की एक हरकत के चलते गुस्से में दिखीं। इंस्टैंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा करण से मिलने आती हैं और वह अभिनेत्री के गाल पर किस कर लेते हैं।
Karanveer Mehra, Chum Darang and Shilpa Shirodkar - Instagram
चुम को मनाते दिखे करण
इसके बाद करण कुछ ऐसा कहते हैं कि चुम दरांग का गुस्सा चढ़ जाता है। दोनों की नोक-झोंक देख शिल्पा और दिग्विजय हंसने लगते हैं और दूसरी ओर करण चुम को मनाने में जुट जाते हैं। चुम का पारा बढ़ गया था। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस को लग रहा है कि चुम शिल्पा से जेलस हो गईं।
यह भी पढ़ें- 'तुम मुझे जहर लगती हो...'Karanveer Mehra ने शेयर की Chum Darang के साथ तस्वीरें, फैंस बोले- 'यही देखना था'
चुम को हुई शिल्पा से जलन?
एक यूजर ने लिखा, "परफेक्ट रिएक्शन।" एक ने कहा, "क्या उन्हें जलन हुई या कुछ और?" एक ने कहा, "चुम सोच रही होगी- तू मिल बेटा बाद में।" एक यूजर ने कमेंट किया, "करण के हाव-भाव गलत हैं इसलिए दोस्त ने ऐसा रिएक्ट किया।" एक ने कहा, "उन्हें जलन हुई।" हालांकि, कुछ फैंस ने कहा है कि चुम को जलन नहीं हो रही है, बल्कि करण लेट से वहां पहुंचे हैं, इसलिए वह गुस्सा हुईं।
मालूम हो कि करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस 18 के घर में मां कहकर बुलाते थे। शो में दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था। शो खत्म होने के बाद भी वे अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घर के बाहर भी बढ़ रही Karanveer और Chum Darang की नजदीकियां, Pout करते हुए तस्वीर आई सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।