'तुम मुझे जहर लगती हो...'Karanveer Mehra ने शेयर की Chum Darang के साथ तस्वीरें, फैंस बोले- 'यही देखना था'
बिग बॉस 18 से चुम दरांग और करणवीर मेहरा की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई। अक्सर दोनों को साथ में वक्त बिताते हुए भी देखा जाता है। अब हाल ही में करणवीर मेहरा ने चुमवीर के फैंस के लिए साथ में कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देखने के बाद इनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो इस पर कमेंट करने लगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर रहे। 19 जनवरी को शो का फिनाले था लेकिन इसके बाद ही उनकी चर्चा है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। एक तरफ जहां कुछ लोग उनकी जीत पर सवाल उठा रहे हैं।
बिग बॉस के घर से शुरू हुई लव स्टोरी
फैंस का कहना है कि करणवीर ट्रॉफी डिजर्व नहीं करते। उनकी जगह विवियन डिसेना या रजत दलाल को शो जीतना चाहिए था। वहीं इस बार बीबी हाउस में हमें दो लव स्टोरी देखने को मिलीं। पहली करणवीर मेहरा और चुम दरांग की और दूसरी अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। एक तरफ जहां अविनाश और ईशा साथ में कम दिखाई देते हैं वहीं दूसरी तरफ चुम और करण को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। इनकी साथ में कई सारी तस्वीरें भी हैं।
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ Bigg Boss 18 का ये याराना, बाहर निकलते ही एक-दूसरे को कर दिया अनफॉलो? फाइनलिस्ट ने किया रिएक्ट
करणवीर मेहरा ने शेयर की चुम के साथ तस्वीर
वहीं बुधवार को करण ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया। करण ने चुम के साथ अपनी कुछ लवी डवी तस्वीरें शेयर कीं जिसके साथ उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा। एक्स पर उन्होंने अपनी और चुम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"मैंने जो कुछ भी सोचा है वह मैं वक्त आने पे कर जाउंगा। तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मार जाउंगा। #चुमवीर के फैंस के लिए।"
Maine jo kuch bhi socha hua hai woh meh waqt aanay pe kar jauga
Tum mujhe zeher lagti ho aur meh kissi din tumhe pe k maar jauga
For the #chumveer fans #bb18 #biggboss @chumdarang #ChumVeer #karanveermehra pic.twitter.com/TXF1Or7J19
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) January 29, 2025
फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
वहीं अब दोनों को साथ में देखकर चुमवीर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक फैन ने लिखा,"वह निश्चित रूप से प्यार में है। भगवान उसकी सारी खुशियों की रक्षा करें।" दूसरे ने लिखा, "पीडीए जो हम देखना चाहते थे और इसके हम हकदार हैं।" तीसरे ने कमेंट किया, "जहर लग रहे हैं दोनों, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे रब ने बना दी जोड़ी चुमवीर।"
बता दें कि बिग बॉस के घर में कई सेलिब्रिटीज को प्यार हो जाता है, लेकिन शो खत्म होने के कुछ ही महीनों बाद उनका ब्रेकअप भी हो जाता है। इस बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि चुम और करण का रिश्ता किस ओर जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।