Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: घर के बाहर भी बढ़ रही Karanveer और Chum Darang की नजदीकियां, Pout करते हुए तस्वीर आई सामने

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:39 PM (IST)

    बिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि उनकी ये दोस्ती घर के बाहर भी कायम है और अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। बीते दिनों करणवीर ने एक तस्वीर शेयर कर चुम के प्रति अपने प्यार को दर्शाया था। अब एक हाउस पार्टी की तस्वीर फिर से वायरल हो रही है।

    Hero Image
    करणवीर मेहरा और चुम ने की हाउस पार्टी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर थे। वहीं विवियन डिसेना (Vivian Dsena) फर्स्ट और रजत दलाल (Rajat Dalal) सेकेंड रनर अप रहे। शो खत्म होने के बाद कई लोगों ने करणवीर मेहरा की जीत पर सवाल भी उठाया कि वो ट्रॉफी के असली हकदार नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शिरोडकर के साथ नजर आए करण और चुम

    इसके अलावा एक अन्य चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती। बीते दिनों करण ने चुम के साथ कई सारी लवी डवी फोटोज शेयर करते हुए एक बढ़िया सा कैप्शन लिखा था। करण ने चुम को जहर बताया था। वहीं अब कपल की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में उनके साथ शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी भी नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'तुम मुझे जहर लगती हो...'Karanveer Mehra ने शेयर की Chum Darang के साथ तस्वीरें, फैंस बोले- 'यही देखना था'

    चुम के पाउट ने खींचा लोगों का ध्यान

    गुरुवार को, शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह चुम, करण वीर और दिग्विजय के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। एक फोटो में चुम और करण को पाउट करते हुए भी देखा जा सकता है। यह एक सेल्फी है जिसे दिग्विजय ने क्लिक किया है। एक अन्य तस्वीर में बिग बॉस के ये सितारे कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

    शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जहां चार यार मिल जाएं तो क्या हुआ होगा सोचो? इस पोस्ट पर दिग्विजय राठी ने तुरंत कमेंट किया,"ऐश होती है!"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shirodkar Ranjit (@shilpashirodkar73)

    हमारी दोस्ती कायम रहेगी - चुम

    बिग बॉस 18 का फाइनल एपिसोड 19 जनवरी को खत्म हुआ था। शो में करणवीर, विवियन और रजत दलाल के अलावा अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी टॉप फाइनलिस्ट में थे। फिनाले के बाद, न्यूज18 शोशा ने चुम से एक इंटरव्यू में पूछा था कि क्या उनका करण वीर मेहरा के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता है। इस पर चुम ने कहा, 'ये दोस्ती चलती रहेगी। हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है। निश्चित रूप से यह दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी।'

    यह भी पढ़ें: ‘उसके पास इतना पैसा है...' Karanveer Mehra पर मीडिया खरीदने के आरोप पर बोलीं Chum Darang