Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss के घर में पहली बार लेस्बियन कपल ने की सगाई, नेशनल टेलीविजन पर किया लिप-लॉक

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 10:17 AM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के घर में पहली बार किसी लेस्बियन कपल (Lesbian Couple) ने सगाई की है। बिग बॉस के हालिया एपिसोड में लेस्बियन कपल की सगाई की। यही नहीं दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर एक-दूसरे को किस भी किया। इस पर होस्ट ने भी रिएक्शन दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    बिग बॉस के घर में लेस्बियन कपल ने की सगाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा कंट्रोवर्शियल शो है जो हमेशा किसी न किसी वजह से लोगों का ध्यान खींच ही लेता है। भले ही यह विवादित शो है जहां खूब लड़ाई और ड्रामा होता है, मगर लोग इस शो से अपनी निगाहें हटा नहीं पाते हैं। इस शो में कई कपल बनते हैं और कई टूटते हैं। अब बिग बॉस के घर में एक और चीज ऐसी हुई है जो पहले कभी नहीं हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बिग बॉस के हालिया एपिसोड में एक लेस्बियन कपल ने सगाई कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी लेस्बियन कपल ने सगाई की। यह लेस्बियन कपल अधिला और नूरा हैं जो इस वक्त बिग बॉस मलयालम सीजन 7 (Bigg Boss Malayalam Season 7) में नजर आ रहे हैं। इस शो को मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) होस्ट करते हैं।

    अधिला ने नूरा को किया प्रपोज

    लेस्बियन कपल अधिला और नूरा ने एक यादगार पल को बिग बॉस मलयालम के इतिहास में दर्ज कर दिया है। शो में अधिला ने घुटने पर बैठकर गुलाब का फूल देकर नूरा को प्रपोज किया। इस प्रपोजल के गवाह सिर्फ घरवाले नहीं बल्कि पूरा देश रहा। अधिला जैसे ही घुटने पर बैठकर नूरा को प्रपोज करने गईं, उनका चेहरा गुलाब जैसा खिल गया। इसके बाद अधिला ने नूरा को अंगूठी पहनाई। घरवालों ने इसी खुशी के पल का जश्न मनाया। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मेरा बस चलता तो...' Ashnoor Kaur पर उठी उंगली, खौल गया रोहन मेहरा का खून; खूब लगाई फटकार

    कौन हैं अधिला और नूरा?

    अधिला और नूरा अपने रिश्ते के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाती हैं। जब दोनों के परिवार को उनके रिश्ते के बारे में पता चला था, तब नूरा को उनके परिवार ने हाउसअरेस्ट कर लिया था। उस वक्त अधिला ने केरल हाई कोर्ट में इसके खिलाफ दायर याचिका की थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वासेपुर का गुंडा...कुनिका-जीशान कादरी के बीच हुई तीखी बहस, खुद को बताया मुंबई की महारानी