Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: वासेपुर का गुंडा...कुनिका-जीशान कादरी के बीच हुई तीखी बहस, खुद को बताया मुंबई की महारानी

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    Bigg Boss 19 बिग बॉस 19 में घर में अपनी अपनी ड्यूटी को लेकर गरमागरम बहस के बाद जीशान कादरी और कुनिका सदानंद आपस में भिड़ गए। बहस बहुत ज्यादा ही आगे बढ़ गई और कुनिका ने जीशान को वासेपुर का गुंडा तक कह दिया। दोनों के बीच पहले से ही लड़ाई चल रही थी अब इस बहस ने इस लड़ाई को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    बिग बॉस के घर में कुनिका-जीशान के बीच हुई तीखी बहस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के घर में एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला, इस बार जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बीच। घर की मीटिंग के लिए एक सिंपल सी बात से शुरू हुई बहस जल्द ही तीखी बहस में बदल गई, जिससे पूरा घर हिल गया। यह सब तब शुरू हुआ जब अभिषेक बजाज जीशान को जगाने गए, जो अपने कंबल में आराम से सो रहे थे, क्योंकि सभी कंटेस्टेंट् अपनी ड्यूटी के लिए लिविंग रूम में इकट्ठा हो चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीशान पर भड़कीं कुनिका

    हालांकि जीशान ने आने से इनकार कर दिया और साफ-साफ कह दिया कि वह सो रहे हैं और अभी नहीं आएंगे। यह बात कुनिका को रास नहीं आई और वह गुस्से से उस पर भड़क उठीं और कहा कि वह घर का राजा नहीं है कि अपनी मनमानी करे। जीशान उसकी बात से भड़ककर, बेडरूम से बाहर निकल आए और कुनिका पर बरस पड़े।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में उर्फी जावेद ने लगाया तड़का, सलमान ने अशनूर कौर की लगाई क्लास

    इसके बाद जीशान ने कुनिका को कहा कि अगर वह अपनी हदें पार करती रही और उसे बेवजह उकसाती रही, तो वह उसे वह रिस्पेक्ट देना बंद कर देगा। बात और बिगड़ गई जब कुनिका ने गुस्से में पलटवार करते हुए जीशान को अपने वासेपुर वापस जाने को कहा, उसने मजाक में उसे वासेपुर का गुंडा कहा और खुद को मुंबई की महारानी बताया। इससे घर का माहौल थोड़ा गरम हो गया।

    सीजन की शुरुआत में, जीशान ने कुनिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, जब उन्होंने तान्या मित्तल पर निशाना साधा था। क्योंकि कुनिका ने तान्या की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उस समय तान्या फूट-फूट कर रो पड़ी थीं और जीशान ने कुनिका को खरी खोटी सुनाई थी। जीशान और कुनिका के बीच हमेशा जुबानी जंग होती रही है और बिग बॉस 19 के घर में उनके बीच टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में तारीफ बटोर ले गए शहबाज और अमाल, इन कंटेस्टेंट्स को जमकर लगी फटकार