Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 19' फेम Tanya Mittal पर बड़ा आरोप, स्टाइलिस्ट ने कहा- 'न पैसे दिए और ना ही...'

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 01:16 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल (Tanya Mittal) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। पहले नीलम गिरी को अनफॉलो करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    फिर विवादों में छाईं तान्या मित्तल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रॉन्ग गेम के अलावा बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपनी अमीरी को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। वह खुद को हमेशा ही अमीर बताती हैं, लेकिन घरवाले और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर सवाल उठाते रहते हैं। अब एक बार फिर तान्या की अमीरी पर सवाल उठ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या मित्तल बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद विवादों में फंस गई हैं। पहले नीलम गिरी को अनफॉलो करने पर उन्होंने ध्यान खींचा था और अब एक स्टाइलिस्ट के आरोप के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। तान्या पर स्टाइलिस्ट ने पैसे क्लियर न करने, कपड़े वापस न करने और स्टाइलिस्ट-डिजाइनर को नीचा दिखाने के लिए क्लास लगाई है।

    स्टाइलिस्ट का तान्या मित्तल पर आरोप

    स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में तान्या मित्तल पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया है। आप मेरे सभी इंटरव्यू, मैंने जो बाइट्स रिकॉर्ड किए हैं, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं। यहां तक कि उनके अपने इंटरव्यू में भी मैं उन्हें सपोर्ट कर रही थी। मेरे से ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं।"

    तान्या ने स्टाइलिस्ट को नहीं लौटाए कपड़े

    रिद्धिमा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "और मैं एक बात साफ कर दूं। एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा फर्क होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने भेजा था और वे सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड्स चेक कर सकते हैं। अब तक कुछ भी वापस नहीं किया गया है। उन्हें कपड़े पसंद आए, लेकिन एक बार भी उन्होंने तारीफ नहीं की। अब वह मुंह बना रही हैं और टेलर-डिजाइनर के बारे में बात कर रही हैं? क्या एटीट्यूड है। बहुत बढ़िया। क्या इज्जत ऐसी होती है?"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से निकलते ही Tanya Mittal को मिल गई फिल्म? बोलीं- 'मेरा करियर अच्छा होने वाला है'

    Tanya mittal

    पैसे नहीं दे रही हैं तान्या मित्तल

    रिद्धिमा ने कहा, "यह कैसा बर्ताव है? कल उन्हें दोपहर 1:30 बजे सिद्धि विनायक जाना था और सुबह 11 बजे मुझे कॉल आया कि उन्हें एक आउटफिट चाहिए। मैंने फिर भी एक घंटे के अंदर सब कुछ अरेंज कर दिया। यहां तक कि पोर्टर डिलीवरी का पेमेंट भी मैंने ही किया। कम से कम स्टाइलिस्ट, टेलर और डिजाइनर की थोड़ी इज्जत तो करो। बिग बॉस में एक हफ्ते का पेमेंट 50 हजार होता है। मैंने जितने भी आउटफिट भेजे, वे सब महंगे थे। कल का लहंगा ही 58 हजार का था। और फिर भी मैं बहुत कम चार्ज कर रही हूं।"

    तान्या ने स्टाइलिस्ट को दिखाया एटीट्यूड

    रिद्धिमा ने बताया कि तान्या मित्तल ने उन्हें धमकाया कि अगर उन्हें 10 मिनट में आउटफिट नहीं मिला तो वह पेमेंट नहीं करेंगी। फिर उन्होंने एक हफ्ते का सिर्फ 50 हजार रुपये दिए। रिद्धिमा ने उनसे दूसरे वीकेंड का वार के आउटफिट का पैसा मांगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रैंड फिनाले के लिए उन्होंने उनके भाई को भी स्टाइल किया लेकिन पैसे नहीं मिले। वह अपना काम समय पर कर रही थीं, लेकिन वह उन्हें एटीट्यूड दिखा रही हैं। रिद्धिमा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब लोग तान्या की अमीरी पर सवाल उठा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Winner: तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर कसा तंज, बोलीं- 'GK ने कुछ किया क्या...'