Bigg Boss 19: पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए ये दो कंटेस्टेंट्स! बिग बॉस के घर में भूले अपना दायरा
Bigg Boss Season 19 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर में पिछले हफ्ते इतना हंगामा हुआ कि वीकेंड का वार में कई कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई गई। अब फिर से बिग बॉस के घर में बवाल मच गया है। शो में दो कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। मगर शो के कुछ नियम भी हैं, जिनका उल्लंघन करने पर सजा दी जाती है। बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई है और इसके चलते उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है। अब बिग बॉस सीजन 19 में भी बड़ी लड़ाई हुई है।
बिग बॉस 19 के घर में दो हफ्ते काफी उथल-पुथल रहे। कई कंटेस्टेंट्स के बीच गंदी लड़ाई हुई, कहीं रोना-धोना हुआ तो दोस्ती-प्यार होते-होते रह गया। मगर अब बिग बॉस के घर में बड़ी फाइट हो गई है और बात हाथापाई तक पहुंच गई है। यह कंटेस्टेंट्स हैं अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha)।
कुनिका पर भड़के अमाल
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें अभिषेर और शहबाज आपस में लड़ते हुए नजर आए। प्रोमो के मुताबिक, लड़ाई की शुरुआत बाथरूम से शुरू हुई। घर के कैप्टन अमाल मलिक बाथरूम में आए और कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) से कहा कि वह किचन संभाल लेंगे। इसके बाद उन्होंने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि आपकी बहुत मेहरबानी होगी। फिर अमाल कहते हैं कि वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। फिर कुनिका उंगली दिखाते हुए उन्हें चुप करा देती हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Double Elimination: इस कंटेस्टेंट के बेघर होने से टूटा फैंस का दिल, बताया- अनफेयर एविक्शन
किचन से खड़ा हुआ बखेड़ा
यही अमाल मलिक का पारा हाई हो जाता है। सिंगर चिल्लाते हुए कहते हैं कि जब किचन में उनकी ड्यूटी नहीं है तो वह क्यों बार-बार किचन में जा रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "ये इज्जत दे रहा?" अमाल ने कहा, "इज्जत देने का मतलब ये नहीं कि मैं आपका नौकर बन जाऊं।" हाथ जोड़ते हुए कुनिका ने कहा कि उन्हें किसी की रिस्पेक्ट की जरूरत नहीं। फिर अभिषेक आते हैं और बोलते हैं कि लोग रिस्पेक्ट कमाते हैं।
Amaal and Kunicka fight over Kitchen duties which led to BIG PHYSICAL FIGHTS between Shehbaz Badesha and Abhishek Bajaj #BiggBoss19 pic.twitter.com/lMn0ws6nPW
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 14, 2025
नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स
यह बात सुनकर शहबाज बडेशा भड़क जाते हैं और गार्डन एरिया में जाकर उनसे बहस करने लगते हैं। फिर दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक बात पहुंच जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के घर में दोनों के बीच हाथापाई इतनी बढ़ गई है कि बिग बॉस के नियम के अनुसार दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। फिलहाल, हालिया एपिसोड में ही पता चलेगा कि बिग बॉस क्या एक्शन लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।