Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg boss 19: फराह खान ने वीकेंड का वार में Nehal की लगाई क्लास, इन 4 कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी?

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:07 PM (IST)

    bigg boss 19 इस बार वीकेंड का वार फराह खान होस्ट कर रही हैं और जॉली एलएलबी 3 की टीम घरवालों का मनोरंजन करवाने आई हुई है। वहीं फराह खान ने आते ही शनिवार को घर वालों की क्लास लगाई। इसके साथ ही आज किसी एक कंटेस्टेंट के घर जाने की संभावना भी है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार होस्ट कर रही हैं फराह खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का घर हो और कोई धमाल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। पूरे हफ्ते घरवालों ने खूब लड़ाई झगड़े, शेर ओ शायरी और मस्ती की। लेकिन वीकेंड का वार सबके लिए रियलिटी चेक लेकर आता है। इस बार वीकेंड का वार की होस्ट फराह खान हैं क्योंकि सलमान शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को फराह खान घरवालों से रुबरु हुईं और उन्हें रियलिटी चेक दिए। फराह ने कुनिका सदानंद को उनके कंट्रोलिंग रवैये को लेकर रियलिटी चेक दिया। उन्होंने कुनिका को जिशान की थाली से खाना निकालने वाली हरकत पर खूब सुनाया वहीं तान्या और कुनिका के बीच चल रहे झगड़े पर भी बात की।

    नेहल की लगाई क्लास

    आज के वीकेंड का वार के प्रोमो के मुताबिक फराह खान नेहल की क्लास लगा रही हैं। उन्होंने उस टास्क की बात की जिसमें नेहल यह कहकर रोने लगी थी कि अमाल ने टास्क के दौरान उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाया। इस पर फराह ने उन्हें कहा कि ऐसा भी क्या इतना बड़ा हो गया जो तुम इतनी देर तक रोई हो। फराह के सामने ही अमाल और नेहल के बीच बहस हुई।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यह भी पढ़ें- 'पुराने जख्म फिर से उभर आए...' Amaal Malik पर आरोप लगाने के बाद Nehal Chudasama की टीम ने जारी किया बयान

    इन चार कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी

    नॉमिनेशन टास्क के दौरान चार घरवाले नॉमिनेट हुए जिनमें मृ्दुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार और नगमा शामिल हैं। शनिवार को तो फराह ने कहा कि आज कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं जाएगा लेकिन कल जा सकता है तो आज रविवार कोई एक सदस्य एलिमिनेट हो जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    जॉली एलएलबी 3 की टीम ने जमाई महफिल

    इस बार वीकेंड का वार में जॉली एलएलबी 3 की टीम आई है और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। कल शनिवार को अक्षय कुमार, अरशद वारसी ने घरवालों को खूब एंटरटेन किया और उनके साथ गेम भी खेले वहीं आज प्रोमो में फिल्म में जज का किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्वला भी नजर आए। यानि आज वीकेंड का वार में मजा दोगुना होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'नागिन बनकर डस लेंगी', अक्षय कुमार ने Kunickaa Sadanand के लिए क्यों कही इतनी बड़ी बात?