'पुराने जख्म फिर से उभर आए...' Amaal Malik पर आरोप लगाने के बाद Nehal Chudasama की टीम ने जारी किया बयान
Bigg Boss 19 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के कैप्टेंसी टास्क में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने अमाल मलिक (Amaal Malik) पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था जिसके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। अब नेहल की तरफ से इसको लेकर बयान जारी किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) इस वक्त खूब चर्चा में बना हुआ है। कैप्टेंसी टास्क में एक बड़ा बवाल हुआ जिसके चलते नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) बुरी तरह ट्रोल हुईं और उन पर वुमन कार्ड खेलने का आरोप लगा।
हुआ यूं कि बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ और नेहल व अमाल अलग-अलग टीम में थे। नेहल को बोर्ड पर नाम लिखना था और अमाल को बिगाड़ना था। इसी दौरान टास्क के बीच नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। वह शो में फूट-फूटकर रोती दिखीं। अमाल के माफी मांगने के बावजूद वह नहीं मानीं। घरवालों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सिंगर का साथ दिया और नेहल को बुरी तरह लताड़ लगाई।
पास्ट ट्रॉमा के चलते रो पड़ीं मॉडल
नेहल चुडासमा पर आरोप लगा कि वह विक्टिम और वुमन कार्ड खेल रही हैं। अब नेहल की टीम की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि वह इसलिए रो पड़ी क्योंकि उन्हें अपना पास्ट ट्रॉमा याद आ गया। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जारी बयान में कहा, "टास्क के दौरान एक पल ऐसा आया जब नेहल और अमाल के बीच हाथापाई थोड़ी बढ़ गई। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि उस पल नेहल का किसी पर आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं था। इसके बाद जो हुआ वह उसके अतीत के किसी आघात से उपजा था जिसे वह सहती रहती है और हमेशा नियंत्रित नहीं कर पाती। उस क्षण भर में, वे पुराने ज़ख्म फिर से उभर आए, जिससे प्रतिक्रिया हुई।"
यह भी पढ़ें- Amaal Malik पर बैड टच का आरोप लगाकर बुरा फंसीं Nehal Chudasama, लोगों ने कंटेस्टेंट की दिखाई असलीयत
पुराने दर्द से उबरना सीख रहीं नेहल
नेहल की टीम ने आगे कहा, "जब अमाल माफी मांगने आगे आया तो नेहल के शब्द हमेशा यही थे, 'बात तुम्हारे बारे में नहीं है।' वह उन्हें यह एहसास दिलाना चाहती थी कि यह प्रतिक्रिया एक इंसान के तौर पर उनकी नहीं, बल्कि उन पुरानी, दर्दनाक यादों की थी जिनसे वह अभी भी उबरना सीख रही हैं। यह एक कमजोर पल था लेकिन उससे भी बढ़कर, यह याद दिलाता है कि सदमा तो बना ही रहता है, भले ही उससे उबरने की पूरी कोशिश की जाए।"
बयान में आगे कहा गया, "नेहल हमेशा से एक साहसी महिला रही हैं और आगे भी रहेंगी। उन्होंने पहले भी सार्वजनिक रूप से अपने साथ हुए हमले के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे वह अपने लिए और सही के लिए खड़े होने में विश्वास रखती हैं। उनका सफर उन पलों से परिभाषित नहीं होता जब वह उत्तेजित होती हैं, बल्कि उन पलों से परिभाषित होता है जब वह अपनी रोशनी की तलाश में होती हैं। हमें उम्मीद है कि लोग ट्रोल्स से आगे देखेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।