Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: चिकन के पीछे बिग बॉस के घर में छिड़ी जंग, भूख की वजह से चढ़ा Nehal Chudasama का पारा?

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में चिकन को लेकर नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) का पारा चढ़ गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि चिकन न मिलने पर वे नाराज हो जाती हैं और खाना बनाने से इनकार कर देती हैं। गुस्से में गार्डन एरिया में बैठी नेहल को रोते हुए भी देखा गया जिससे दर्शक हैरान हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    नेहल चुडासमा का फूटा गुस्सा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा दिया है। बीबी हाउस का इतिहास है कि घर के अंदर खाने पर झगड़ा हुए बिना कोई सीजन पूरा नहीं हुआ है। सीजन 19 की शुरुआत में भी भूख के कारण एक चर्चित कंटेस्टेंट का पारा चढ़ गया। उनका प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) से सवाल पूछा कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। इसका जवाब देते हुए नेहल ने कहा कि 'मैं फिटनेस से जुड़ी हुई हूं, तो मुझे ऐसा कोई चाहिए, जिसकी मस्कुलर बॉडी हो और वह अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत करता हो। इसके बाद भाईजान ने शो के अंदर दो हैंडसम लड़कों की एंट्री करावई। खैर, अब लग रहा है कि खाने को लेकर नेहल अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रही हैं।

    चिकन पर छिड़ी बिग बॉस के घर में जंग

    बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान खान के शो में चिकन पर जंग छिड़ गई है। नेहल चुडासमा चिकन ना मिल पाने की वजह से नाराज हो गई और उन्होंने कहा, अब मैं खाना ही नहीं बनाऊंगी। सभी लोग पनीर या अंडे से अपना पेट भरे।

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जान है', भतीजे Amaal Malik को लेकर अनु मलिक की दो टूक, परिवार विवाद पर किया रिएक्ट

    प्रोमो में एक इमोशन पल भी देखने को मिला, जब नेहल गुस्सा करने के बाद गार्डन एरिया में बैठकर रोते हुए नजर आईं। लोगों को हैरानी हो रही है कि नेहल का गुस्सा खाने को लेकर काफी ज्यादा देखने को मिला, क्योंकि बिग बॉस लवर्स को उनका स्वभाव गुस्से वाला नहीं लग रहा था। अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि उनके इस मुद्दे को घरवाले कैसे उठाते हैं।

    कौन हैं बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा?

    नेहल एक फिटनेस सलाहकार हैं। वह बतौर फिटनेस कोच काम कर रही हैं। उन्होंने कई कार्यक्रमों में मेजबानी भी की है। फिलहाल वह बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नेहल को इमोशनल होते हुए देखकर उनके फैंस थोड़े उदास हो गए हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीकेंड का वार में इसके ऊपर सलमान खान बात करेंगे या नहीं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं कंटेस्टेंट Farhana Bhatt? 24 घंटे में ही Bigg Boss 19 से हुईं एक्विट या है कोई ट्विस्ट