Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मेरी जान है', भतीजे Amaal Malik को लेकर अनु मलिक की दो टूक, परिवार विवाद पर किया रिएक्ट

    बॉलीवुड की फैमिली कंट्रोवर्सी हमेशा से चर्चा का विषय बनी हैं। इस मामले में संगीतकार और गायक अनु मलिक (Anu Malik) के परिवार का भी नाम शामिल है। हाल ही में उनके भतीजे और गायक अमाल मलिक (Amaal Malik) ने सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एंट्री ली है। इस बीच अनु मलिक ने परिवार विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    अमाल मलिक और सिंगर अनु मलिक (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनु मलिक और उनके भतीजे अमाल मलिक (Amaal Malik) का परिवार विवाद लंबे समय से मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक पॉडकास्ट के दौरान अमाल ने अपने चाचा और दिग्गज संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में अमाल मलिक बतौर कंटेस्टेंट सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में शामिल हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अनु ने अपने भतीजे और भाई डब्बू मलिक को लेकर खुलकर बात की है और फैमिली कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि अनु मलिक ने क्या कहा है।

    अमाल को लेकर क्या बोले अनु मलिक

    हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनु अपने परिवार विवाद को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है-

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डब्बू मलिक और अबू मलिक सिर्फ मेरे भाई नहीं बल्कि मेरे जिगर के टुकड़े हैं। रही बात उनके बच्चों की तो वे हमारी जान हैं और हमेशा रहेंगे। किसी ने बोल दिया कि उनको गुस्सा आता तो भाई हमें गुस्सा नहीं आता है, ये मलिक ट्रैट, गुस्सा मोहब्बत का होता है। हम लोग एक थे, एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से अनु मलिक ने अपने भाई और भतीजे संग विवाद को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अनु के इस बयान से ये साफ हो गया कि अमाल मलिक और उनके पिता डब्बू मलिक संग संगीतकार के रिश्ता गहर और अहम है। एक सिंगर होने के अलावा अब अमाल बिग बॉस रियलिटी शो का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है और उन्हें इस सीजन का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 

    अमाल ने लगाए थे गंभीर आरोप

    दरअसल मलिक फैमिली को लेकर कंट्रोवर्सी का मामला उस वक्त संज्ञान में आया था, जब अमाल मलिक सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। उन्होंने उस दौरान अपने चाचा अनु मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अनु की वजह से उनके पति डब्बू मलिक का करियर नहीं चला, वह नहीं चाहते थे कि मेरे पापा इंडस्ट्री में काम करें। इतना ही नहीं जब उन पर मीटू का आरोप लगा तो उनकी तरफ से भाई होने के नाते कोई भी सपोर्ट नहीं दिखा।

    यह भी पढ़ें- 'जीत के आना शेर खान...' Bigg Boss 19 में अमाल मलिक की एंट्री पर भाई Armaan Malik का आया रिएक्शन

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पहले ही दिन कट जाएगा एक कंटेस्टेंट का टिकट, बिग बॉस ने कहा- 'घर में रहने लायक नहीं'