Amaal Mallik: सिंगर अरमान मलिक के भाई ने परिवार से तोड़ा नाता, वजह जान हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) चर्चा में आ गए हैं। सिंगर अरमान मलिक के भाई ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने का एलान कर दिया है। इस पर उनकी मां ज्योति मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि सिंगर के इस फैसले के पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी की। अब उनके भाई सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। अब्बू मलिक और ज्योति मलिक के छोटे बेटे अमाल हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खुलासा करते हुए एक नोट शेयर किया है।
अमाल मलिक (Amaal Mallik) के बारे में बता दें कि वह बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। उनका दूसरा परिचय यह है कि उनके बड़े भाई अरमान मलिक हैं, जो अपने गानों के लिए चर्चा में रहते हैं। अमाल ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया है कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।
अमाल मलिक ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
अमाल मलिक की पोस्ट पढ़कर उनके फैंस हैरान हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने लिखा, 'मैं अब और चुप बिल्कुल भी नहीं रह सकता हूं। सालों तक मैंने अपने खुद के सपनों को छोड़कर परिवार के लिए मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी मुझे कम आंका जाता है। पिछले 10 सालों के दौरान मैंने 126 के करीब गाने बनाए, लेकिन फिर भी मुझे अक्सर नीचा दिखाया गया।'
ये भी पढ़ें- Armaan Malik Wedding Pics: शादी के बंधन में बंधे अरमान-आशना, सिंगर ने वेडिंग फोटो संग लिखा- तू ही मेरा घर
Photo Credit- Instagram
अमाल ने माता-पिता को ठहराया जिम्मेदार
सिंगर अमाल के रिश्ते उनके भाई अरमान के साथ अच्छे नहीं हैं। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'हम दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाया, लेकिन माता-पिता के कारण हमारे रिश्तों में दूरियां आ गईं।'
अमाल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ रिश्ते खत्म कर लिए हैं। अमाल ने इस बारे में लिखा, 'मुझे हमेशा नीचा दिखाया गया, मेरी दोस्ती, रिश्ते और आत्मविश्वास को चोट पहुंचाई गई है। लेकिन अब मैंने फैसला ले लिया है कि मैं अपने अतीत को भविष्य पर हावी नहीं होने दूंगा। इसलिए मैं अपने परिवार से सभी रिश्ते खत्म कर रहा हूं। अब मेरी बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल होगी।'
मां ज्योति मलिक ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंगर की मां ज्योति ने भी अपने छोटे बेटे की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि यह उनका पर्सनल फैसला है, जिसमें मीडिया को पड़ने की जरूरत नहीं है।'
बता दें कि अमाल को हाल ही में उनके भाई अरमान की शादी में देखा गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने भाई की शादी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अरमान मालिक की पत्नी Aashna Shroff, कई स्टार्स से ज्यादा है उनकी नेटवर्थ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।