Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जीत के आना शेर खान...' Bigg Boss 19 में अमाल मलिक की एंट्री पर भाई Armaan Malik का आया रिएक्शन

    सिंगर अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है जिससे वे चर्चा में आ गए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का एलान किया था। शो में उन्हें अपने भाई अरमान मलिक (Armaan Malik) का साथ मिला है। अरमान ने सोशल मीडिया पर अमाल का समर्थन किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    अमाल मलिक के समर्थन में आए भाई अरमान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस शुरू हो चुका है। सलमान खान ने बतौर होस्ट दमदार वापसी की और ग्रैंड प्रीमियर के बाद अब इस विवादित शो के कंटेस्टेंट की चर्चा भी होने लगी है। बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक ने भी एंट्री ली हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का एलान किया था। बीबी हाउस में एंट्री लेने के साथ ही उन्हें अपने भाई और सिंगर अरमान मलिक का साथ मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान मलिक पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अरमान के भाई अमाल ने सलमान खान के शो में एंट्री ली है। सलमान खान ने उन्हें ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में घर के अंदर भेजा। इसके बाद से उनका नाम खूब चर्चा में चल रहा है। बिग बॉस की समझ रखने वालों का कहना है कि वह इस सीजन में लंबे टिकने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

    अमाल मलिक को मिला भाई अरमान का साथ

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में एंट्री के साथ ही अमाल मलिक को अपने भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का साथ मिल गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरमान ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, जीत के आना शेर खान और टांग तोड़ देना सच में नहीं। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी लगाई। अरमान की यह पोस्ट देखकर फैंस को हैरानी भी हो रही है, क्योंकि कुछ समय पहले ही अमाल ने अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने की बाद सोशल मीडिया पर कही थी।

    Photo Credit- X

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ये मुझे क्या लड़ना सिखाएंगे...गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर जीशान कादरी ने आते ही बोला हमला

    क्या अमाल के बिग बॉस 19 जाने से खुश हैं अरमान?

    सोशल मीडिया पर एक फैन ने अरमान मलिक से उनके भाई अमाल की बिग बॉस एंट्री से जुड़ा सवाल किया कि उन्हें यह फैसला कैसा लगा? इसका जवाब देते हुए अरमान ने कहा, जाहिर तौर पर मैं कभी भी इस फैसले के पक्ष में नहीं था। खैर, अमाल भाई साहब को कौन समझा जा सकता है। वैसे भी, वह बोर्डिंग स्कूल समझ कर कुछ मस्ती करके वापस आ सकता है। बहुत गाने पेंडिंग पड़े हैं।'

    फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अमला मलिक घर में कैसा गेम खेल पाते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनका रिश्ता कैसा बन पाता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अंडे के चक्कर में आधी रात को घर में हुआ भयंकर झगड़ा, कुनिका सदानंद पर चिल्ला पड़ा एक्टर