'जीत के आना शेर खान...' Bigg Boss 19 में अमाल मलिक की एंट्री पर भाई Armaan Malik का आया रिएक्शन
सिंगर अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है जिससे वे चर्चा में आ गए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का एलान किया था। शो में उन्हें अपने भाई अरमान मलिक (Armaan Malik) का साथ मिला है। अरमान ने सोशल मीडिया पर अमाल का समर्थन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस शुरू हो चुका है। सलमान खान ने बतौर होस्ट दमदार वापसी की और ग्रैंड प्रीमियर के बाद अब इस विवादित शो के कंटेस्टेंट की चर्चा भी होने लगी है। बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक ने भी एंट्री ली हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का एलान किया था। बीबी हाउस में एंट्री लेने के साथ ही उन्हें अपने भाई और सिंगर अरमान मलिक का साथ मिल गया है।
अरमान मलिक पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अरमान के भाई अमाल ने सलमान खान के शो में एंट्री ली है। सलमान खान ने उन्हें ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में घर के अंदर भेजा। इसके बाद से उनका नाम खूब चर्चा में चल रहा है। बिग बॉस की समझ रखने वालों का कहना है कि वह इस सीजन में लंबे टिकने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
अमाल मलिक को मिला भाई अरमान का साथ
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में एंट्री के साथ ही अमाल मलिक को अपने भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का साथ मिल गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरमान ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, जीत के आना शेर खान और टांग तोड़ देना सच में नहीं। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी लगाई। अरमान की यह पोस्ट देखकर फैंस को हैरानी भी हो रही है, क्योंकि कुछ समय पहले ही अमाल ने अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने की बाद सोशल मीडिया पर कही थी।
Photo Credit- X
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ये मुझे क्या लड़ना सिखाएंगे...गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर जीशान कादरी ने आते ही बोला हमला
क्या अमाल के बिग बॉस 19 जाने से खुश हैं अरमान?
सोशल मीडिया पर एक फैन ने अरमान मलिक से उनके भाई अमाल की बिग बॉस एंट्री से जुड़ा सवाल किया कि उन्हें यह फैसला कैसा लगा? इसका जवाब देते हुए अरमान ने कहा, जाहिर तौर पर मैं कभी भी इस फैसले के पक्ष में नहीं था। खैर, अमाल भाई साहब को कौन समझा जा सकता है। वैसे भी, वह बोर्डिंग स्कूल समझ कर कुछ मस्ती करके वापस आ सकता है। बहुत गाने पेंडिंग पड़े हैं।'
Jeet ke aana sher khan 🦁💪 break a leg! (just not literally) 😂 https://t.co/CwCPKlJI3k
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अमला मलिक घर में कैसा गेम खेल पाते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनका रिश्ता कैसा बन पाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।