Bigg Boss 19: अंडे के चक्कर में आधी रात को घर में हुआ भयंकर झगड़ा, कुनिका सदानंद पर चिल्ला पड़ा एक्टर
Bigg Boss 19 Fight बिग बॉस 19 शुरू होते ही घर में झगड़ों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब शो में दो कंटेस्टेंट्स के बीच आधी रात को भयंकर झगड़ा हुआ है वो भी सिर्फ अंडे के चक्कर में। आलम यह था कि दोनों आपस में एक-दूसरे पर चीखने-चिल्लाने लगे। जानिए उनके बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में झगड़े न हों, ऐसा हो नहीं सकता है। यह विवादित शो सबसे ज्यादा सुर्खियां झगड़ों की वजह से ही बटोरता है। बिग बॉस के सीजन 19 के साथ अब यह सिलसिला भी शुरू हो गया है। कंटेस्टेंट्स आधी रात को अंडे के चक्कर में लड़ाई करते हुए दिखाई दिए।
सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 कल शुरू हुआ था। ग्रैंड प्रीमियर से ही झगड़े शुरू हो गए थे और अब इतनी बड़ी लड़ाई हो गई है कि आधी रात को ही कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। यह दो कंटेस्टेंट्स हैं बशीर अली (Basheer Ali) और कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)।
अंडा बना लड़ाई की वजह
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बशीर और कुनिका के बीच अनबन होती दिख रही है। यह सब शुरू हुआ अंडे से। दरअसल, बशीर किचन में कहते हैं कि उनके लिए अंडा कौन बनाएगा। इस पर कुनिका कहती हैं कि वह खुद के लिए बना लें।
Photo Credit - X
उस वक्त तो बशीर ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आधी रात को जब घर की सारी लाइट्स बंद हो गईं तो बशीर कुनिका के कमरे में आते हैं और बोलते हैं, "मैंने आपसे तो कभी बोला ही नहीं कुछ कुक करने के लिए, खासकर मेरे लिए।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में पहले ही दिन Tanya Mittal का इस कंटेस्टेंट के साथ हुआ झगड़ा, बोलीं- 'अभी आ जाऊंगी अपने...'
एक-दूसरे पर चिल्लाए बशीर और कुनिका
बशीर अली ने आगे कहा कि वह लिख लें कि वह आज के बाद कभी उनसे कुछ नहीं कहेंगे। वह खुद अपना काम करेंगे। कुनिका सफाई देती हैं कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी है। इस पर बशीर इरिटेड होकर कहते हैं, "कोई आपसे नहीं कहता है कि बनाकर दो।"
Ande ko lekar hua ghar mein ek ghamashan #BiggBoss19pic.twitter.com/zvtuV2IUiY
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
फिर कुनिका सदानंद से बशीर अली कहते हैं कि वह रूड हैं। उन्होंने कहा, "जब तक मैं आपसे बद्तमीजी न करूं, आप भी न करें।" जवाब में वह कहती हैं कि वह भी उनसे बद्तमीजी करने की कोशिश न करें। इसके बाद दोनों के बीच गंदी बहस हो जाती है और वे आपस में चिल्ला पड़ते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।