Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 में पहले ही दिन Tanya Mittal का इस कंटेस्टेंट के साथ हुआ झगड़ा, बोलीं- 'अभी आ जाऊंगी अपने...'

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:11 PM (IST)

    Bigg Boss 19 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां भी शुरू हो गई हैं। पहले एलिमिनेशन को लेकर बवाल हुआ और अब दो कंटेस्टेंट्स के बीच बिहेवियर को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    तान्या मित्तल का कंटेस्टेंट के साथ हुआ झगड़ा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस टीवी का सबसे विवादित शो माना जाता है। यहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, रोमांस और ड्रामा सब देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बिग बॉस का 19वां सीजन कल शुरू हो गया और पहले ही एपिसोड में बिग बॉस का घर अखाड़ा बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर में ही पहले मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच झगड़ा हो गया। अब आने वाले एपिसोड में पहला एविक्शन होने वाला ह, जिसके चलते मृदुल और बशीर अली (Basheer Ali) समेत बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच बहस शुरू हो गई। अब दो और के बीच लड़ाई हो गई है।

    तान्या और अशनूर में हो गई बहस

    यह कंटेस्टेंट्स हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें उनके बीच अनबन की झलक दिखाई गई। तान्या ने अशनूर के डिस्कशन में दखल दिया जिससे वह चिढ़ गईं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 19 में आईं विदेशी छोरी Natalia Janoszek? अक्षय कुमार की फिल्म में कर चुकी हैं काम

    तान्या ने अशनूर को बोला बद्तमीज

    बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि नाराज तान्या घरवालों से अशनूर की शिकायत कर रही हैं। उन्होंने कहा, "भाई अशनूर मुझे बहुत ही बद्तमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ रही है। मुझसे पंगा क्यों ले रही है, 10 साल छोटी है मुझसे। अभी आ जाऊंगी मैं अपने फॉर्म में।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अशनूर की टोन से तान्या को दिक्कत

    तान्या मित्तल की बात सुनने के बाद आवेज ने बताया कि वह बस कहना चाह रही थीं कि उन्हें एक मिनट बात करने दो। इस पर तान्या ने कहा, "बहुत एटीट्यूड में वह चहकी है। मतलब एक टोन भी होता है ना। एक तो कोई आपकी हेल्प कर रहा है, आपका ड्यूटी पहले कर रहा है, आपको ग्रेटफुल होना चाहिए। वह आपके अंदर है ही नहीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    तान्या ने कहा कि वह उन्हें नहीं उठा रही थीं और उनका तीन काम अकेले कर रही थीं। अशनूर थैंक्यू की बजाय उन्हें एटीट्यूड दिखा रहीं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में एंट्री कर देश में छाए नोएडा के Mridul, 70000000 रुपये और 12 लग्जरी कारों के हैं मालिक