कौन हैं Tanya Mittal? करोड़पति बिजनेस वुमन ने सलमान खान के शो Bigg Boss 19 में मारी एंट्री
Bigg Boss 19 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिजनेस वुमन मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में एंट्री ले चुकी हैं। वे 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का ताज भी पहन चुकी हैं। पढ़ें एक स्ट्रांग बिजनेस वुमन मोटिवेशनल स्पीकर और मॉडल कैसे पहुंची बिग बॉस के घर में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट शो में एंट्री ले चुके हैं। इन्हीं कंटेस्टेंट में से एक है तान्या मित्तल जिनका सफर सबसे अलग और अनोखा है। सिर्फ एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने से कहीं ज्यादा तान्या कई फील्ड में एक्टिव हैं और लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। सिर्फ 500 रुपये से अपना बिजनेस शुरू करने से लेकर एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीतने और लाखों लोगों के लिए एक मोटिवेशनल आवाज बनने तक, उनकी कहानी पहले से ही किसी रियलिटी शो जैसी लगती है। पढ़ें उनकी दिलचस्प स्टोरी।
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर, 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। शुरुआत से ही उनकी जिंदगी आसान नहीं थी, वह कटे होंठ के साथ पैदा हुई थी एक ऐसी बीमारी जिसके लिए बचपन में कई बार सर्जरी करवानी पड़ी। स्कूल भी उनके लिए एक और चैलेंज था। लेकिन हिम्मत तोड़ने देने के बजाय तान्या ने अपना हौसला ऊंचा ही रखा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बास 19 का आज से आगाज, मिलिए ‘बिग बास’ की रौबीली आवाज से पहचान बनाने वाले विजय विक्रम सिंह से...
500 रुपये से शुरू किया बिजनेस
सिर्फ 19 साल की उम्र में तान्या ने बिजनेस फील्ड में कदम रखा और मात्र 500 रूपये के मामूली इन्वेस्टमेंट से शुरुआत की। उन्होंने हैंडमेड लव नाम के एक ब्रैंड की स्थापना की, जिसकी शुरुआत हैंडबैग के सामान के साथ हुई। आज ब्रांड के हजारों फॉलोअर्स हैं । इसके अलावा 2018 में तान्या ने सौंदर्य प्रतियोगिता की दुनिया में कदम रखा और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का ताज जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित किया।
उनके सफर में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अलग-अलग फील्ड फैशन, बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर के बीच गजब का बैलेंस बनाया। 18 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, यूट्यूब सब्सक्राइबर बेस और फेसबुक पर स्ट्रांग प्रेजेंटेशन के साथ उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं तान्या ने TEDx पर मोटिवेशनल स्पीच भी दी। जिनमें अक्सर कठिनाइयों पर विजय पाने और सपनों को साकार करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं। कई सोशल मीडिया सितारों की तरह तान्या मित्तल भी चर्चा और बहस का सेंटर रही हैं। कुछ लोगों ने उनके इंस्टाग्राम बायो में मेंशन 'सबसे कम उम्र की करोड़पति' होने के उनके दावे पर सवाल उठाए हैं।
बिग बॉस में धमाल मचाने को तैयार तान्या
अब तान्या बिग बॉस के सीजन में कदम रख चुकी हैं और मोटिवेशन के साथ ग्लैमर और ड्रामा का तड़का लगाने के लिए तैयार है। लेकिन एक बात पक्की है वह किसी की नजर से नहीं बच पाएंगी। 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और तान्या यहां भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।