Bigg Boss 19 Grand Premiere Highlights: बिग बॉस के घर में मचेगा फुल ऑन धमाल, सभी 16 कंटेस्टेंट्स के नामों का हुआ एलान
Bigg Boss 19 Grand Premiere Highlights: सलमान खान छोटे पर्दे पर बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के जरिए दमदार वापसी कर चुके हैं। टीवी के विवादित शो का प्रीमियर में सलमान ने इस सीजन बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के नाम का एलान किया है, जो बिग बॉस में इस बार धमाल मचाते हुए दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Grand Premiere Updates: सलमान खान की अगुवाई में छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 आज से शुरू हो गया है। अब तक शो के सभी 16 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठा चुका है, जिनमें अशनूर कौर, गौरव खन्ना, बशीर अली, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी और कुनिका जैसी कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।
बिग बॉस 19 के इन सभी कंटेस्टेंट्स के नामों का एलान खुद सलमान खान ने किया है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि ये सभी सदस्य किस तरह बिग बॉस के धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि इस बार बिग बॉस का शो 5 महीनों तक चलेगा। शो के इतिहास का ऐसा पहली बार होगा कि ये इतने लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा।
बिग बॉस सीजन 19 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर हर शाम रात 9 बजे और टीवी चैनल कलर्स पर रात 10:30 बजे से देख सकेंगे। इसके अलावा वीकेंड का वार में आपको सलमान खान अपने स्टाइल से एंटरटेन करते नजर आएंगे।
सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में इस बार कुल 16 सदस्य शामिल हुए हैं। आखिरी कंटेस्टेंट्स के तौर पर अमाल मलिक के नाम पर मुहर लगी है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि ये सभी सदस्य किस तरह से इस सीजन धमाल मचाएंगे।
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस सीजन 19में शामिल होने वाले 16वें कंटेस्टेंट बने हैं। एक शानदार परफॉर्मेंस के बाद सलमान खान ने उनके नाम का एलान किया है।
Contestant No 16: #AmaalMallik
— BiggBossIndiaTalk (@BigBoss_India) August 24, 2025
Damn what a soulful performance by him today at #bb19premiere
Are you a fan of his songs? #BiggBoss19 #BiggBoss #BB19OnJioHotstar #AmaalMallikInBB19 pic.twitter.com/jhjZLzUqFy

इस बार बिग बॉस में एंट्री लेने वाले एक कंटेस्टेंट का फैसला ऑडियंस ने किया है। ये मुकाबला मृदुला तिवारी और शहबाज बादशाह के बीच था। जिसमें जनता का फैसला मृदुल ने बाजी मारी है और वह बिग बॉस 19 के 15वें कंटेस्टेंट बने हैं।
सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट् 14 ने एंट्री लेने वालीं अदाकारा कुनिका हैं, जोकि 90 के दशक के मशहूर एक्ट्रेस रही हैं।
बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना की एंट्री के बाद कंटेस्टेंट 10 के रूप में Natalia Janoszek बिग बॉस हाउस में आ चुकी हैं।
बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना ने धमाकेदार एंट्री ली है, शानदार डांस मूव्स के साथ गौरव ने सबका दिल जीत लिया।
सलमान खान के शो में बसीर अली और अभिषेक बजाज की एंट्री हुई है। दोनों की एंट्री ने फैंस की बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी।
Bigg Boss 19 Grand Premiere: ❌ Dhamaakedaar Bigg Boss 19 Grand Premiere: ✅
— ColorsTV (@ColorsTV) August 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka Grand Premiere, aaj raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia #BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/qrfdyUwNFh
नेहल चुडासमा की हुई बिग बॉस 19 में एंट्री। वह मिस इंडिया में विनर रह चुकी हैं।
नगमा और आवेज ने बताया कि दोनों अभी एक-दूसरे के साथ समय गुजार रहे हैं और दोनों अभी भविष्य के बारे में सोच रहे हैं।
सलमान खान के घर में हुई नगमा मिराजकर और आवेज दरबार ने ली बिग बॉस में एंट्री। दोनों के बीच प्यार का रिश्ता है। मतलब दोनों गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड है।
सलमान खान ने तान्या मित्तल को दी चांदी की बोत्तल। उन्होंने इसके लिए की थी बिग बॉस से मांग।
तान्या के बारे में बता दें कि वह सोशल मीडिया स्टार हैं। उनकी वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं और उनके ऊपर प्यार बरसाते हैं।
बकलावा खाने के लिए तान्या मित्तल पहुंची थी दुबई। सलमान खान ने फैंस को दिखाई उनकी रील।
तान्या मित्तल ने सलमान खान से पूछा कि क्या अब किसी को सच्चा प्यार नहीं होता। इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी।
सलमान खान के शो में तान्या मित्तल की हुई एंट्री। सलमान खान को देखकर खुश हुई तान्या।
सलमान खा के शो में हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर की एंट्री। उनका नाम जीशान कादरी है, जिन्हें इस फिल्म से पहचान मिली थी।
अशनूर कौर के बारे में बता दें कि उन्होंंने बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में भी काम किया है। सलमान खान ने उनके साथ एक टास्क खेला।
सलमान खान के शो की पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर हैं। उन्होंने मंच पर डांस करते हुए एंट्री ली। अशनूर महज 21 साल की है और उन्होंने सीरियल में खूब काम किया है।
सलमान खान ने कहा बिग बॉस का लोकतंत्र का मंत्र एक षड़यंत्र है। इसके बाद उन्होंने दर्शकों से शो के सदस्यों से मिलवाना शुरू किया।
सलमान खान ने बिग बॉस की स्टेज पर पहुंचकर धमाकेदार डांस किया। इसके बाद उन्होंने अपना पॉपुलर डायलॉग बोला और शो का आगाज किया।
सलमान खान ने मंच पर पहुंचकर की बिग बॉस 19 के नए सीजन की शुरुआत। पहले लिया बीबी हाउस के अंदर का टूर।
बिग बॉस ने बताया कि इस बार बेडरूम की जिम्मेदारी भी घरवालों के ऊपर छोड़ दी गई है।
सलमान खान को बिग बॉस ने बताया कि नए सीजन में उनकी तरफ से कंटेस्टेंट्स को रोका या टोका नहीं जाएगा।
बिग बॉस ने सलमान खान को बताया कि इस बार उन्होंने घर के नियमों को बदल दिया है। इस वजह से बीबी हाउस में घरवालों की सरकार चलेगी।
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ली। उन्होंने बिग बॉस को कहा आपका दिल काफी बड़ा है। आप घर में रहने वालों से रेंट नहीं लेते बल्कि वापिस पैसे देते हैं।
बिग बॉस ने बताया कि इस बार घरवाले ही खेलेंगे और झेलेंगे। सलमान के पूछने पर बिग बॉस ने बताया कि इस बार होगी घरवालों की सरकार।
सुपरस्टार सलमान खान ने एंट्री लेते ही बिग बॉस से कहा कि कमाल है बिग बॉस आप मुझे बुलाकर खुद गायब हो गए हैं।
बिग बॉस का प्रीमियर ओटीटी पर शुरू हो चुका है। सलमान खान ने बाइक पर ली स्टेज पर धमाकेदार एंट्री।
टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 ओटीटी पर शुरू हो चुका है। सलमान खान बिग बॉस के मंच पर दमदार वापसी कर चुके हैं।
बिग बॉस के 19वें सीजन को शुरू होने में अब बस 5 मिनट से भी कम समय बचा है। सलमान की दमदार वापसी देखने को मिलेगी।
सुपरस्टार सलमान खान की फीस को लेकर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार उनकी फीस कम हो गई है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने 250 करोड़ रुपये लिए थे। इस बार वह महज 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
सलमान खान के शो को शुरू होने में अब महज 20 मिनट का समय बाकी है। इसका इंतजार रियलिटी शो लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। खैर, अब इंतजार चंद मिनटों का ही रह गया है।
बिग बॉस लवर्स के बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की एंट्री की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें देखने को मिल रहा है कि वह मंच पर अपने अंदाज में आते नजर आ रहे हैं।
ग्रैंड प्रीमियर से करीब आधे घंटे पहले सलमान खान के शो का धमाकेदार प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर दो कंटेस्टेंट्स से बात करते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने एक बयान में कहा कि बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार गेम पलट गया है। अब शो के अंदर घरवालों की सरकार चलेगी। इस बार कंटेस्टेंट को हर फैसला लेने का हक दिया जाएगा, लेकिन इसका परिणाम भी आएगा। मैं हमेशा ऐसा ही कहता हूं कि तमीज से खोलो, लेकिन ये लोग हमेशा ड्रामा ले आते हैं।
सलमान खान का शो जियो हॉटस्टार पर महज 1 घंटे बाद शुरू होने वाला है। टीवी से पहले शो ओटीटी पर दस्तक देगा।
बिग बॉस 15 फेम राजीव आदित्य ने गौरव खन्ना की एंट्री की पुष्टि की है। इसके लिए उन्होंने गौरव को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो भेजा है।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले करणवीर मेहरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक्टर ने खुद इसका फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
ओटीटी लवर्स बिग बॉस 19 का प्रीमियर 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे। वहीं, टीवी पर शो 10.30 पर दस्तक देगा। ऐसे में शो के शुरू होने में महज 2 घंटे से कम समय बाकी है।
सलमान खान के शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें बताया गया है कि बिग बॉस के घर में राजनीति का तूफान आने वाला है। साथ ही, यह सवाल भी पूछा गया है कि कौन लगाएगा इस शो में अपनी पूरी जान।
Bigg Boss ke ghar mein aane wala hai rajneeti ka toofaan, kaun lagaayega iss khel mein apni poori jaan? 🔥
— ColorsTV (@ColorsTV) August 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 Ka Grand Premiere, aaj raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/0C6KdUanq8
सलमान खान के शो के साथ शफाक नाज जुड़ रहा था, लेकिन एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पुष्टि की है कि वह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर नहीं आएंगी। इसके लिए उन्होंने लिखा, 1000 प्रतिशत मैं नहीं हूं।
सलमान खान के रियलिटी शो में बिग बॉस की आवाज की चर्चा भी खूब होती है। बिग बॉस चाहते हैं डायलॉग का जिक्र अक्सर लोगों के बीच चलता है। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे आवाज किसकी है।
बिग बॉस की आवाज के पीछे का आदमी विजय विक्रम सिंह हैं। गौर करने की बात है कि वह अकेले ऐसा करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। उनकी आवाज का इस्तेमाल टास्क के बारे में बताने और समय की जानकारी देने के लिए किया जाता है।
सिंगर अमाल मलिक के फैंस शो में उनके शामिल होने को लेकर एक्साइटेड हैं। प्रशंसक उन्हें शो में देखने का बेसब्री से इंजार कर रहे हैं और उनका प्रोमो वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एंडेमोल शाइन और बनिजय एशिया के सीओओ ऋषि नेगी ने कहा, बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों की भूमिका वही रहेगी। इसका मतलब है कि उन्हें ही तय करना होगा कि बिग बॉस में कौन रहेगा और कौन नहीं। वोटिंग की ताकत दर्शकों के पास ही रहेगी। इस बार दर्शक भी शो में हिस्सा लेंगे और अपनी बात रखेंगे।
अर्जुन बिजलानी की एक वीडियो ने चर्चा शुरू कर दी थी कि क्या वह बिग बॉस में एंट्री लेंगे। हालांकि, उन्होंने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, पिछली वीडियो में मैंने जो कुछ भी कहा, वो मेरे मन का था। लेकिन मैंने इसे लेकर यह जरूर कहा था कि किसी तरह की अटकलें मत लगाएं। ऐसे में मैं साफ कर देता हूं कि मैं ना ही बिग बॉस कर रहा हूं और तलाक भी नहीं ले रहा हूं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टीवी पर बिग बॉस 19 के जरिए वापसी कर रहे हैं। प्रोमो वीडियो में उन्होंने लोगों को बिग बॉस से मिलने वाले नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का वादा किया।
बिग बॉस 19 की इस बार की थीम घरवालों की सरकार है। बिग बॉस के अंदर लोकतंत्र का राज चलने वाला है। इससे साफ हो गया है कि सीजन 19 में राजनीति का तड़का देखने को मिलेगा।
टीवी के कई सीरियल में काम करने के लिए मशहूर खुशी दुबे का नम बिग बॉस 19 के साथ जुड़ रहा है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी।
बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बिग बॉस 19 में देसी छोरी और विदेशी गोरी की एंट्री होगी, जो आपका दिल करेंगी चोरी।
बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेने के लिए इस बार दो कंटेस्टेंट्स के बीच ऑडियंस वोटिंग प्रक्रिया रखी गई है। इसमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह (Shehbaz Badesha) का नाम शामिल है। इन दोनों में से किसी एक के बीच विनर की अनाउंसमेंट होगी और जो जीत जाएगा उसे शो के अंदर एंट्री मिलेगी। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: प्रीमियर की रात ही Salman Khan ने किया विनर का एलान, बिग बॉस 19 में आया महा ट्विस्ट?
शहनाज गिल के भाई शहबाज और मृदुल तिवारी में से किसी एक की एंट्री घर में होगी। इसका एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सलमान कहते नजर आए कि इन दोनों में से एक की एंट्री होगी।
मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर जानकारी दी है कि इस बार बिग बॉस हाउस में कुर्सी के लिए जंग होगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की बीबी हाउस के अंदर कितना ज्यादा ड्रामा इस वजह से होगा।
Iss baar kursi ke liye chhidegi ek nayi ladaayi, jo jeetega satta, wahi likhega nayi kahaani! 👁️
— ColorsTV (@ColorsTV) August 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 Ka Grand Premiere, aaj raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par. #BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/OjEb1KVJCh
बिग बॉस मेकर्स ने अभी अमाल मलिक के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक प्रोमो में उन्हें सिंगिंग करते हुए दिखाया गया और बताया गया कि अब वह घर में अपनी सरकार बनाने आ रहे हैं।
सलमान खान के शो में एंट्री लेने के लिए गौरव खन्ना का नाम सामने आया है। मेकर्स ने उनका एक डांस करने वाला धमाकेदार वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि वह एक टीवी के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्हें खासतौर पर अनुपमा सीरियल के लिए जाना जाता है।
सलमान खान के शो में एंट्री के लिए काफी कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म माना जा रहा है। संभावित सदस्यों की लिस्ट नीचे है।
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)
अमाल मलिक (Amaal Malik)
आवेज दरबार (Awez Darbar)
तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
अतुल किशन (Atul Kishan)
कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)
प्रणित मोरे (Pranit More)
नीलम गिरी (Nilam Giri)
जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)
बसीर अली (Baseer Ali)
नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)
अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)
नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)
सलमान खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए हर साल मोटी फीस चार्ज करते हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता इस बार एक एपिसोड के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इस तरह उनकी फीस करीब 150 करोड़ तक पहुंच जाती है।
बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि मेकर्स हर साल इस शो की थीम में बदलाव करते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। रियलिटी शो की थीम घरवालों की सरकार है।
सलमान खान बतौर होस्ट दमदार वापसी करने वाले हैं और इस रियलिटी शो के 19वें सीजन का प्रीमियर टीवी पर रात 9 बजे से शुरू होगा और ओटीटी पर आप इसे थोड़ा और पहले देख पाएंगे।
सलमान खान का रियलिटी शो ओटीटी पर टीवी से पहले देखने को मिलेगा। जियो हॉटस्टार पर इसका लुत्फ टीवी से पहले उठाया जा सकता है।
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। बिग बॉस लवर्स इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार मेकर्स ने शो को रोचक बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं।