Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: प्रीमियर की रात ही Salman Khan ने किया विनर का एलान, बिग बॉस 19 में आया महा ट्विस्ट?

    Bigg Boss 19 Premiere टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत आज से होने जा रही है। लेकिन शो के पहले ही दिन फैंस को महा ट्विस्ट देखने को मिला है। सलमान खान (Salman Khan) ने प्रीमियर की रात को ही बिग बॉस 19 के एक विनर का एलान कर दिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान बिग बॉस 19 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का आगाज आज रात से होने जा रहा है। हर तरफ टीवी के इस विवादित शो की चर्चा चल रही है। प्रीमियर की रात बिग बॉस 19 में काफी धमाल देखने को मिलने वाला है। लेकिन इसके साथ ही बिग बॉस 19 के पहले ही दिन विनर (Bigg Boss 19 Winner) भी मिल जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका एलान खुद सलमान खान (Salman Khan) ने किया है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर (Bigg Boss 19 Grand Premiere) की रात इस रियलिटी शो में कौन सा महा ट्विस्ट आया है। 

    प्रीमियर की रात कौन बना बिग बॉस 19 का विनर

    छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी शो में बिग बॉस का नाम शामिल रहता है। इस शो को जीतना हर किसी का सपना रहता है। लेकिन इस बार विजेता का एलान बनने से पहले मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं, जिसकी पहली झलक बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है।

    दरअसल बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेने के लिए इस बार दो कंटेस्टेंट्स के बीच ऑडियंस वोटिंग प्रक्रिया रखी गई है। उनमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह (Shehbaz Badesha) का नाम शामिल है। इन दोनों में से किसी एक को वोटिंग पूल के आधार पर विनर चुनकर बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया जाएगा। जिसका एलान खुद सलमान खान करेंगे। मालूम हो कि शहबाज को पछाड़कर मृदुल बिग बॉस 19 में शामिल होंगे।

    ऐसे में प्रीमियर की रात को ही नए सीजन को पहला विनर मिल जाएगा, जो बिग बॉस घर में एंट्री लेगा। हालांकि बिग बॉस सीजन 19 का असली विनर मिलने में अभी 5 महीनों का सफर तय करना होगा। क्योंकि इस बार सलमान का ये रियलिटी शो 3 नहीं बल्कि 5 महीनों तक चलेगा। 

    बिग बॉस 19 फुल कंटेस्टेंट्स लिस्ट 

    बिग बॉस सीजन 19 में इस बार सेलेब्स से लेकर इन्फ्लुएंसर की भरमार देखने को मिलेगी। गौर किया जाए शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की तरफ तो उसमें इन हस्तियों के नाम शामिल हैं-

    • गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

    • मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)

    • अमाल मलिक (Amaal Malik)

    • आवेज दरबार (Awez Darbar)

    • तान्या मित्तल (Tanya Mittal)

    • अतुल किशन (Atul Kishan)

    • कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)

    • प्रणित मोरे (Pranit More)

    • नीलम गिरी (Nilam Giri)

    • जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)

    • बसीर अली (Baseer Ali)

    • नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)

    • अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)

    • नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)

    • अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

    • नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान के रियलिटी शो का आज होगा आगाज, OTT और टीवी पर कहां देखें लाइव?

    यह भी पढ़ें- मौत से लड़कर बना Bigg Boss की आवाज, सलमान खान नहीं, ये शख्स है शो का असली मास्टर माइंड