Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से लड़कर बना Bigg Boss की आवाज, सलमान खान नहीं, ये शख्स है शो का असली मास्टर माइंड

    बिग बॉस (Bigg Boss 19) में आप जो भारी सी आवाज सुनते हैं वह विजय विक्रम सिंह की है। विजय सीजन 4 से शो के सूत्रधार रहे हैं। आज (24 अगस्त) से ‘बिग बास-19’ शुरू हो रहा है। मिलिए ‘बिग बास’ की रौबीली आवाज से पहचान बनाने वाले विजय विक्रम सिंह से...

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस के वॉइस ओवर आर्टिस्ट विक्रम (फोटो- इंस्टाग्राम)

    हिमांशु द्विवेदी, कानपुर। कहते हैं एक सपने के मर जाने से इंसान मरा नहीं करते। गलतियों और हार से सबक लेकर वह उठ खड़े होते हैं। कानपुर से निकलकर बालीवुड में नई पहचान गढ़ रहे वायस आर्टिस्ट व एक्टर विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) की जीवन यात्रा भी ऐसी ही है। ‘बिग बास चाहते हैं...’ इस दमदार और रौबीली आवाज के पीछे विजय का ही चेहरा है। विजय विक्रम सिंह बताते हैं , ‘बचपन में ही मैंने फौजी बनने का सपना बुन लिया था। दादा जी तो मुझे ब्रिगेडियर वीर विक्रम बहादुर सिंह राजपूत कहकर बुलाते थे। ग्रेजुएशन के बाद आठ बार एसएसबी की परीक्षा दी और हर बार रिजेक्शन ही मिला। इस फेलियर को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया और पूरी तरह शराब में डूब गया। हालांकि, मेरी पढ़ाई जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम को थी शराब की लत

    बीएचयू से एमबीए करने के बाद मध्य प्रदेश के सतना में मेरी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग गई। एक सुबह सोकर उठा तो पेट में भयानक दर्द हो रहा था। डाक्टरों ने पीजीआई, लखनऊ रेफर कर दिया। डाक्टर ने मां को बताया कि शराब की वजह से लिवर लगभग खत्म हो चुका है। जिंदा बचने की सिर्फ 10 प्रतिशत उम्मीद है। 35 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। एक महीने बाद खिड़की से सूरज की रोशनी देखी तो चेतना का पुनर्जागरण हुआ। एक वह दिन था जब मैं शराब में डूबा रहता था और एक ये दिन है कि मैंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया।’

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 7.8 मिलियन फॉलोअर्स वाली ये हसीना बनी कन्फर्म कंटेस्टेंट, Deepika Padukone संग भी कर चुकी है काम

    बिग बॉस के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी?

    विजय आगे कहते हैं,‘अस्पताल से लौटने के बाद कोलकाता में एमएसटीसी में सरकारी नौकरी लग गई। वहां से ट्रांसफर होकर मुंबई पहुंच गए। एक पार्टी में एक दोस्त की मित्र ने कहा कि आपकी आवाज बहुत दमदार है। इसके साथ कुछ प्रयोग कीजिए। अगले दिन वह मुझे स्टूडियो ले गई। पहली बार मैंने हेडफोन लगाकर आवाज रिकार्ड की। 29 साल की उम्र में अपनी आवाज पर काम शुरू किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Digital Commentary (@digitalcommentary)

    साल 2010 में बिग बॉस से जुड़े हैं

    ट्रेनिंग ली। नौकरी के साथ-साथ रिकार्डिंग भी करने लगा। फिर सरकारी नौकरी छोड़ दी और एक एफएम चैनल में नौकरी करने लगा। एक दिन ‘डांस इंडिया डांस’ में नैरेटर के तौर पर मुझे बुलाया गया। यहां से मेरी आवाज को पहचान मिलनी शुरू हुई। दो साल बाद मीडिया कंपनी एंडेमाल से वायस नैरेशन के लिए फोन आया और दो अक्टूबर, 2010 को मैं ‘बिग बास’ से जुड़ा। तब से अब तक ‘बिग बॉस’ के पीछे मेरी ही आवाज बनी हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay V Singh (@vijayvikram77)

    कई एक्ट्रेसेज को दे चुके हैं ट्रेनिंग

    एक दिन किसी ने सुझाव दिया कि आवाज पर पकड़ और मजबूत करनी है तो थियेटर से जुड़ो। मैंने भी सलाह मानी। ‘एलेक्जेंडर वर्सेज चाणक्य’ नाम के नाटक में मुझे चाणक्य का किरदार निभाने को मिला। इस नाटक को भरपूर प्यार मिला। 2018 में वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ में काम करने के लिए मुझे ऑडिशन का काल आया। यहां से अभिनय की दुनिया में शुरुआत हुई। फिलहाल, ‘फैमिली मैन’ के अलावा ‘अनदेखी-3’, ‘स्पेशल आप्स’ और ‘फर्जी’ जैसी वेबसीरीज और फिल्म ‘छावा’ में अभिनय कर चुका हूं। इसके साथ ही सुष्मिता सेन से लेकर शरवरी वाघ को आवाज पर कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दे चुका हूं। सुष्मिता सेन तो मुझे टीचरजी बुलाती हैं।’

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाएंगी कश्मीर की सुंदर कन्या, Salman Khan की फिल्म में आ चुकी हैं नजर