Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 7.8 मिलियन फॉलोअर्स वाली ये हसीना बनी कन्फर्म कंटेस्टेंट, Deepika Padukone संग भी कर चुकी है काम

    Bigg Boss 19 Confirm Contestant बिग बॉस 19 के घर में जानी-मानी इंटरनेट पर्सनैलिटी की एंट्री कन्फर्म हो गई है। यह हसीना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इनका कनेक्शन बॉलीवुड सेलेब्स से भी है। बिग बॉस 19 के घर में आने वालीं ये हसीना कौन हैं? चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    दीपिका पादुकोण संग काम कर चुकीं हसीना की बिग बॉस में एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट की झलकियां अब शेयर की जा रही हैं। बिग बॉस के घर में कौन-कौन आ रहा है, इसकी अनाउंसमेंट अब सस्पेंस के साथ किया जा रहा है। इस लिस्ट में एक ऐसी हसीना का नाम जुड़ गया है जो इंटरनेट की जान हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 के घर में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया से जुड़े सितारे एंट्री होने वाले हैं। डेमोक्रेसी थीम पर आने वाले इस शो में सत्ता के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है।

    बिग बॉस 19 में नगमा की एंट्री

    बिग बॉस का 19वां सीजन कल यानी 24 अगस्त को शुरू हो रहा है। धीरे-धीरे शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी जारी की जा रही है। इनमें से एक का नाम नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) हैं। वह बिग बॉस 19 की कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही बिग बॉस को लेकर हो गया ये खुलासा, अब कंटेस्टेंट्स के छूटेंगे पसीने

    ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिग बॉस में हुईं कैद 

    नगमा मिराजकर अपने ब्वॉयफ्रेंड आवेज दरबार के साथ बिग बॉस में एंट्री ले रही हैं। लेटेस्ट प्रोमो में वह ब्लू कलर की ड्रेस पहनकर बलखाती हुई नजर आईं। यूं तो उनके आंखों को ही रिवील किया गया है, लेकिन प्रोमो देख फैंस कन्फर्म हो गए हैं कि यह आवेज और नगमा हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    सोशल मीडिया की क्वीन हैं नगमा

    आवेज दरबार गौहर खान के देवर हैं और नगमा उनकी होने वाली देवरानी। नगमा भले ही एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन वह एक फेमस इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। वह 2020 में टिकटॉक से फेमस हुई थीं। उनके यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    Nagma Mirajkar

    Photo Credit - X

    दीपिका पादुकोण के साथ किया काम

    नगमा इंटरनेट पर ब्यूटी और फैशन से जुड़े कंटेंट शेयर करती हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। वह लंदन फैशन वीक (2022) में रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ एक एड भी किया है। इंटरनेट की दुनिया में नगमा का सिक्का चलता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'अनुपमा' का पहला प्यार बिग बॉस में लेगा एंट्री, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की जीत चुका है ट्रॉफी