Bigg Boss 19: कब और कहां होगा सलमान खान के शो का प्रीमियर, Contestants की लिस्ट से लेकर घर की पहली झलक तक
Bigg Boss 19 बिग बॉस 19 का प्रीमियर सलमान खान के साथ होस्ट के रूप में होने वाला है। यह सीजन और भी ड्रामा और ट्विस्ट लेकर आया है। शो शुरू होने से पहले पढ़ें कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट प्रीमियर डेट थीम और बिग बॉस के घर की पहली झलक जो अगले कुछ महीनों के लिए कंटेस्टेंट्स का घर बनने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 19 का काउंटडाउन आखिरकार खत्म होने जा रहा है और रविवार, 24 अगस्त को इसका प्रीमियर होने वाला है जिसके लिए शो के फैंस का उत्साह अपने चरम पर है। सलमान खान के होस्ट के रूप में वापसी के साथ, मेकर्स लगातार प्रोमो जारी कर रहे हैं, जिससे इस साल घर में कौन आने वाला है, इस बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
नए प्रोमो ने फैंस का बढ़ाया एक्साइटमेंट
ग्रैंड लॉन्च के पहले कई टीजर ऑनलाइन जारी किए गए, जिससे फैंस तुरंत ही अनुमान लगाने लगे। हालांकि प्रोमोज में कंटेस्टेंट्स के चेहरे बड़ी चतुराई से छिपाए गए थे, लेकिन फैंस को उनकी पहचान समझने के लिए ज्यादा देर नहीं लगी। एक प्रोमो में दर्शक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर आवेज दरबार को तुरंत पहचान गए, जो अपने वायरल डांस वीडियो के लिए जाने जाते हैं। एक अन्य प्रोमो में एक डांसिंग कपल की झलक दिखाई गई जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि यह आवेज और उनकी लंबे समय से पार्टनर नगमा मिराजकर ही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'अनुपमा' का पहला प्यार बिग बॉस में लेगा एंट्री, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की जीत चुका है ट्रॉफी
एक और क्लिप में टीवी एक्टर गौरव खन्ना की ओर इशारा किया गया, जिसने तुरंत फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक और प्रोमो में 'अपने सुरों से दिल जीतने वाला आ रहा है अब अपनी सरकार बनाने' की टैगलाइन थी, जिससे फैंस को लगा कि बॉलीवुड के अपने संगीत सनसनी अमाल मलिक घर में एंट्री लेंगे।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही टीजर ने ही चर्चा बटोरी और आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक और गौरव खन्ना जैसे नाम सबसे चर्चित प्रतियोगी बन गए।
View this post on Instagram
सलमान खान ने प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को छेड़ा
होस्ट सलमान खान ने खुद एक नए रिलीज हुए प्रोमो के साथ उत्साह बढ़ा दिया। कैमरे की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा, 'अच्छा बड़ी जल्दी है जानने कि प्रतियोगी कौन होंगे। इतनी जल्दी इतने सारे चलो एक प्रतियोगी का खुलासा करता हूं'।
सलमान ने शुक्रवार, 22 अगस्त को मुंबई में बिग बॉस 19 की शूटिंग शुरू कर दी। पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट और शानदार हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने कैमरे के सामने अपने खास अंदाज में पोज दिए। आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद भाईजान ने होस्टिंग को टाइम दिया।
बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट
इस साल के कंटेस्टेंट ग्लैमर, ड्रामा और नए रोमांच का वादा करते हैं। कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट:
अमाल मलिक
गौरव खन्ना
अशनूर कौर
नतालिया जानोसजेक
आवेज दरबार
नगमा मिराजकर
शहबाज बदेशा
जीशान कादरी
बसीर अली
नेहल चुडासमा
अभिषेक बजाज
तान्या मित्तल
अतुल किशन
कुणिका सदानंद
प्रणित मोरे
नीलम गिरी
मृदुल तिवारी
View this post on Instagram
थीम और स्ट्रीमिंग डिटेल
यह सीजन 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ आ रहा है। जहां कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर चुनने का अधिकार मिलेगा। जिससे यह एक मिनी संसद जैसा बन जाएगा। मेकर्स पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आए हैं।
हमेशा की तरह, बिग बॉस के घर को मशहूर आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। इसका ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार (ओटीटीप्ले प्रीमियम) पर प्रसारित होगा, जिसके बाद रात 10:30 बजे टीवी पर इसका प्रसारण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।