Bigg Boss 19: बदल गई 18 साल बाद बिग बॉस की आंख, सलमान खान के शो की मेकर्स ने दिखाई पहली झलक
टीवी लवर्स को बिग बॉस के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। निर्माताओं ने सीजन 19 की घोषणा कर दी है जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है जिसमें शो का नया लोगो भी दिखाया गया है। लोगो में कई रंगों का मिश्रण है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार टीवी लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच आखिरकार मेकर्स ने इससे जुड़ी पहली अनाउंसमेंट कर दी है। अभी तक सलमान खान के शो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। हालांकि, अब मेकर्स ने बता दिया है कि बिग बॉस के 19वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिला है।
सलमान खान एक बार फिर टीवी पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद अपडेट सामने आया कि बिग बॉस का नया सीजन करीब 5 महीने तक चलेगा, जिसमें तीन महीने तक भाईजान होस्टिंग करेंगे और बाकी के समय अलग-अलग होस्ट होंगे। मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुूरू कर दिया, लेकिन अब मेकर्स की ओर से पहली अनाउंसमेंट सीजन 19 को लेकर की गई है।
बिग बॉस 19 का पहला टीजर हुआ आउट
लंबे इंतजार के बाद जियो हॉटस्टार ने बिग बॉस 19 का पहला टीजर वीडियो जारी किया है। इसके साथ ही सलमान खान के इस विवादित शो के नए सीजन की घोषणा भी हो गई है। इतना ही नहीं, नए सीजन के लिए पहले बदलाव की जानकारी भी मिल गई है। दरअसल, मेकर्स ने सीजन 19 के लिए शो का नया लोगो (Logo) शेयर किया है। मेकर्स ने शो को एक नया टच जोड़ने के लिए सालों बाद इसके लोगो में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं AI मां जिससे सभी कंटेस्टेंट का बचना होगा मुश्किल? बिग बॉस के मेकर्स का सबसे बड़ा ट्विस्ट
मेकर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा अराजकता का दौर जल्द ही अनलॉक! देखते रहिए!'
कैसा है बिग बॉस 19 का नया लोगो?
बिग बॉस का नया लोगो कई रंगों का मिश्रण है। इसमें सफेद, नीला, पीला, गुलाबी, बैंगनी और भी बहुत कुछ। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि लोगो का असर शो की थीम पर भी पड़ता है या नहीं।
Photo Credit- Instagram
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर की बात करें, तो इस सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की थी। हालांकि, लोगों को विवियन और रजत दलाल में से एक विनर लग रहा था। बिग बॉस लवर्स ने मेकर्स के ऊपर आरोप भी लगाया कि उन्होंने खुद करणवीर को जीत दिलवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।