Bigg Boss 19: कौन हैं AI मां जिससे सभी कंटेस्टेंट का बचना होगा मुश्किल? बिग बॉस के मेकर्स का सबसे बड़ा ट्विस्ट
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 की रिलीज डेट जैसे-जैसे सामने आ रही है फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी होती जा रही है। इस शो में कंटेस्टेंट के तौर प ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान एक बार फिर अपने सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के साथ टीवी पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। एक लंबे समय से उनके शो को लेकर चर्चा थी और अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो अगस्त के मिड वे कलर्स टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा।
इस सीजन के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अपने शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं, ताकि बिग बॉस 19 के बज की तरह इसकी टीआरपी भी हाइएस्ट रहे। बीते दिनों खबर आई थी कि UAE की वायरल AI डॉल हबुबू इस शो में पार्टिसिपेट करने वाली है। अब उसके बाद मेकर्स भारत की AI मां को अपने शो में लाने की तैयारी कर रहे हैं। कौन हैं ये AI मां, नीचे आर्टिकल में पढ़ें डिटेल्स:
बिग बॉस 19 में आएंगी AI मम्मी?
ये तो हम सब जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कितना ज्यादा बढ़ गया है। कुछ लोग इसे एडवांस टेक्नोलॉजी मानते हैं, तो कुछ का ऐसा मानना है कि AI के बढ़ते इस्तेमाल ने लोगों की सोचने की क्षमता को बहुत ही कम कर दिया है। इतना ही नहीं, कुछ आर्टिस्ट ने तो AI के इस्तेमाल से एक ऐसी महिला तैयार की है, जिसे भारत की AI मॉम कहा जाता है। इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम काव्या मेहरा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में हुई इस इन्फ्लुएंसर की एंट्री! पहले भी कई रियलिटी शोज का रह चुकी हैं हिस्सा

Photo Credit- Instagram
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, अब बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स काव्या मेहरा को अप्रोच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, AI अब लोगों के लिए काफी बड़ी चीज बन गई है, जिसने सिर्फ मार्केटिंग को नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट जगत को भी नया रूप दिया है। AI मॉम काव्या मेहरा का नेशनल टीवी पर आना एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा और ये दिखाएगा कि ऑडियंस टेक्नोलॉजी के बारे में दर्शकों को और काफी कुछ सिखाएगा। हालांकि, वह शो में आएंगी या नहीं, इसका फैसला तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही होगा।
काव्या मेहरा के इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोअर्स
काव्या मेहरा कौन हैं इसको लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि काव्या कई आर्टिस्टों के योगदान से बनाई गई एक AI इन्फ्लुएंसर हैं, जो एक डिजिटल अवतार होने के साथ-साथ वह मॉर्डन मदरहुड का एक प्रतीक हैं और एक ऐसी AI जिनमें इंसान की सभी भावनाओं को बखूबी दिखाती हैं।
Photo Credit- Instagram
एक AI सुपरमॉम होने के साथ-साथ काव्या मेहरा पेंटिंग और स्किनकेयर को लेकर लोगों को इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंस करती हैं। उनके बायो के मुताबिक, वह लोगों को ब्यूटी, ट्रेवल, वेलनेस, टेक और लाइफस्टाइल के बारे में सिखाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।