Bigg Boss 19: इंतजार हुआ खत्म! सलमान खान ने शूट कर लिया पहला प्रोमो, कौन बनेगा सबसे बड़ा राजनेता?
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के इंतजार में फैंस न जाने कब से पलके बिछाए बैठे हैं। हालांकि वह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि अभिनेता ने अपने शो का पहला प्रोमो शूट कर लिया है। खबर थी कि इस बार की थीम रिवाइंड होगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उसमें भी अब मेकर्स ने बड़ा बदलाव किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कब आएगा बिग बॉस 19...ये ही सवाल फैंस के दिलों में पिछले कई महीनों से उठ रहा है। लंबे समय से इस शो और इसमें पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा तो थी, लेकिन प्रोमो का कुछ अता-पता नहीं था, जिससे कहीं न कहीं फैंस का दिल टूट रहा था और वह निराश हो रहे थे।
हालांकि, अब ये निराशा खुशी में बदलने वाली है, क्योंकि सलमान खान ने फाइनली इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का प्रोमो शूट कर लिया है। इसके साथ ही शो की थीम भी इस बार ऐसी होगी, जो दर्शकों को पूरी तरह से सरप्राइज करने वाली है। क्या है बिग बॉस 19 को लेकर नया अपडेट, चलिए जानते हैं:
सलमान खान ने कब शूट किया बिग बॉस 19 का प्रोमो?
पहले खबर थी कि शो जुलाई के एंड तक शुरू हो जाएगा, लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट आगे खिसका दी थी। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का अगस्त में टीवी पर ऑनएयर होना तय है। बिग बॉस की हर जानकारी शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस की ताजा खबर के मुताबिक, सलमान खान ने 21 जुलाई को बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो शूट रात को 2 बजे तक शूट है, यानी कि महीने के एंड तक शो का पहला प्रोमो दर्शकों के सामने आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं AI मां जिससे सभी कंटेस्टेंट का बचना होगा मुश्किल? बिग बॉस के मेकर्स का सबसे बड़ा ट्विस्ट
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की थीम में भी बदलाव किए गए हैं। इस बार शो की थीम रिवाइंड नहीं, बल्कि राजनीति है। अब इस थीम से तो ये साफ जाहिर है कि इस बार कंटेस्टेंट का गेम बिग बॉस में बहुत ही पेचीदा होने वाला हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ अब तक थीम और प्रोमो को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
टीवी स्टार्स और इन्फ्लुएंसर के साथ आएगा AI
खबरों के मुताबिक, इस बार मेकर्स शो में पार्टिसिपेट करने के लिए टीवी एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अलावा कई AI से बनाए गए लोगों को भी लाने की प्लानिंग में हैं, जिसमें पहले UAE की वायरल डॉल हबुबू है और दूसरी AI से बनाई गईं इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा।
Photo Credit- Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो अगस्त मिड में कलर्स पर ऑनएयर हो जाएगा। इस शो के लिए फिलहाल जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें रति अग्निहोत्री से लेकर अपूर्वा मुखीजा, मिस्टर फैजू, धनश्री वर्मा, हुनर हाली और श्रीराम चंद्रा का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।