Bigg Boss 19 में एंट्री कर देश में छाए नोएडा के Mridul, 70000000 रुपये और 12 लग्जरी कारों के हैं मालिक
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी यूट्यूबर मृदुल तिवारी बिग बॉस-19 में एंट्री कर देश में छा गए हैं। उन्होंने शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा को हराकर 12वें नंबर पर एंट्री की है। मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश के इटावा के मूल निवासी हैं और द मृदुल नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिस पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी मृदुल तिवारी बिग बॉस-19 में एंट्री करते हुए देश में छा गए हैं। मृदुल ने शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा को भारी वोटों से हराते हुए बिग बॉस 19 में 12वें नंबर पर एंट्री कर दी है।
24 साल के मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश के इटावा के मूल निवासी हैं। वह पेशे से एक यूट्यूबर हैं जो फनी और मजेदार स्किट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब पर द मृदुल नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिस पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4.6 मिलियन हैं।
12 लग्जरी कारों के मालिक हैं मृदुल
लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बेस्ट कंटेंट क्रिएटर और ग्लोबल ट्रेंडसेटर जैसे अवार्ड्स अपने नाम कर चुके मृदुल तिवारी पहले ही करोड़ों के मालिक हैं। मृदुल के पास करीब सात करोड़ रुपये है। उनके पास करीब 12 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
लेम्बोर्गिनी से दो लोगों को टक्कर लगने पर चर्चा में आए थे मृदुल
मृदुल तिवारी का नाम कुछ समय पहले एक चर्चा में भी सामने आया था। इसी साल मार्च में उनकी लेम्बोर्गिनी से फुटपाथ पर चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी गई थी। हालांकि, इस दौरान कार में मृदुल नहीं थे, लेकिन गाड़ी उनके नाम से ही रजिस्टर्ड थी। कहा जा रहा था कि मृदुल ने वह गाड़ी दीपक नाम के शख्स को बेच दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।