Bigg Boss 19 में होगी इस कंटेस्टेंट की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, मंच से लौटा था खाली हाथ?
कलर्स टीवी पर प्रसारित बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों खूब चर्चा में है। सलमान खान ने 16 कंटेस्टेंट्स के साथ ग्रैंड प्रीमियर किया। इस बार शो की थीम घरवालों की सरकार है जिसमें कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रीमियर एपिसोड से पता चल गया है कि सीजन 19 का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच इन दिनों बिग बॉस 19 की चर्चा चल रही है। रविवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। सलमान खान ने सभी 16 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर एंट्री दी और उनकी मुलाकात दर्शकों से करवाई। बीबी हाउस की पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर है। बिग बॉस का नए सीजन की थीम घरवालों की सरकार है। ऐसे में कई नए बदलाव इस बार बीबी हाउस के अंदर देखने को मिलेंगे।
सलमान ने बतौर होस्ट बिग बॉस 19 में दमदार वापसी की। इस सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि एंट्री के लिए किन्हीं दो कंटेस्टेंट के बीच वोटिंग हुई और जीतने वाले को घर के अंदर भेजा गया। इस बड़ी घटना के बाद अब पता चल गया है कि कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो में किस कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।
पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनेगा इस एक्ट्रेस का भाई
बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने स्टेज पर मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा को बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच वोटिंग का फैसला सुनाया गया। मृदुल को सबसे ज्यादा वोटिंग मिली और इस वजह से उन्हें घर के अंदर एंट्री मिल गई। ऐसे में शहनाज गिल के भाई को बिग बॉस के मंच से वापिस घर लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की Ashnoor Kaur 21 की उम्र में है करोड़ों की मालकिन, एक्टिंग के अलावा ऐसे करती हैं मोटी कमाई
प्रीमियर एपिसोड में देखने को मिला कि मंच पर जब शहबाज और मृदुल की बहस चल रही थी, तो सलमान इस पूरी घटना को गौर से देख रहे थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहबाज बदेशा को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर के अंदर लाया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
शहनाज गिल ने दिया था वोटिंग पर ऐसा रिएक्शन
शहबाज के लिए वोटिंग की अपील करते हुए शहनाज गिल ने कहा था कि हमारे सीजन में ऐसा नहीं हुआ था। शहबाज बिग बॉस में जाना चाहता है, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें घर में एंट्री से पहले ही नॉमिनेट कर दिया है। मैं तो चाहती हूं कि दोनों ही लड़कों को घर के अंदर एंट्री मिले, लेकिन मुझे बिग बॉस का यह फैसला सही नहीं लगा कि उन्होंने एंट्री से पहले ही दोनों को घर से बेघर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।