Bigg Boss 19: 'नागिन बनकर डस लेंगी', अक्षय कुमार ने Kunickaa Sadanand के लिए क्यों कही इतनी बड़ी बात?
बिग बॉस 19 का ये वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। इस शनिवार को फराह खान कुनिका सदानंद से लेकर बसीर अली तक पर जहां बरसते हुए दिखाई देंगी तो वहीं जॉली एलएलबी 3(Jolly LLB 3) के दोनों एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती देखने तो मिलेगी ही लेकिन साथ ही कई लोगों के राज भी खुलेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार जहां हों, वहां एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होती है। उनके विटी अंदाज के सामने अच्छों-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। इस हफ्ते भी कुछ शो में ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में अक्षय कुमार अपने जॉली एलएलबी 3 के को-स्टार अरशद वारसी के साथ इस हफ्ते मंच पर आए हैं।
खिलाड़ी कुमार इस मौके पर जहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कानपुर के वकील जगदीश्वर मिश्रा के किरदार को भी बखूबी निभाया और कई कंटेस्टेंट के दिल में छुपी हुई बात को बाहर निकाला। कुनिका सदानंद को अक्षय ने बातों ही बातों में नागिन तक कह दिया। अक्षय कुमार की वजह से एक ग्रुप टूटना तय है। इस वीकेंड पर कौन सा ग्रुप अक्षय तोड़ कर जाएंगे, चलिए जानते हैं।
अक्षय कुमार ने इन तीन कंटेस्टेंट्स के मुंह से उगलवाया सच
ये सीजन अपने तीसरे हफ्ते में आ गया है, लेकिन अभी भी घर में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो बिल्कुल भी मुंह नहीं खोल रहे हैं। अक्षय कुमार उनका मुंह खुलवाने का जिम्मा ही अपने कंधों पर उठाया। हाल ही में अक्षय कुमार ने नीलम की दो खास दोस्त कुनिका और तान्या को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने नीलम से सवाल पूछते हुए कहा कि 'आप दोनों की दोनों सखियों में से सबसे ज्यादा पीठ पीछे बात करने की आदत किसे है?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट ने 3 महीने में कम किया था 20 किलो वजन, जानकर शिल्पा-मलाइका के भी उड़ गए थे होश
अक्षय के इस सवाल का जवाब देते हुए नीलम ने 'तान्या' का नाम लिया। तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपनी सफाई दी, लेकिन नीलम ने कहा, "मुझे कल तान्या को लेकर ये लगा है कि ये कभी भी धोखा दे सकती हैं"। तान्या ने कहा 'मैं वैसी नहीं हूं कि किसी की पीठ पर छूरा भोकूं'। अक्षय कुमार ने नीलम की तारीफ करते हुए आगे कहा कि यही चीज है जो आपको मजबूत बनाती है।
#WeekendKaVaar Promo- kya badal jayega Neelam ka Tanya aur Kunickaa se rishta? pic.twitter.com/wArkVP2kXL
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 13, 2025
कुनिका सदानंद के लिए अक्षय के मुंह से निकली ये बात
अक्षय कुमार ने नीलम से दूसरा सवाल करते हुए कहा, 'कौन है जो अक्सर अपनी ही कही बात से पलट जाती है? इसका जवाब देते हुए नीलम ने कहा, "मुझे लगता है कि मैम (कुनिका सदानंद) को कभी-कभी खुद भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने क्या बोला है"। नीलम के कुनिका को लेकर जवाब से नाखुश अक्षय कुमार ने सीधा कहा कि 'ऐसा क्यों लग रहा है कि आप उनसे बच बचाकर' बात कर रही हैं, आपको मैम से डर लगता है, क्या वह सपनों में आती हैं? या फिर वह आपको नागिन बनकर डस लेंगी?
अक्षय कुमार तो Jolly LLB 3 के प्रमोशन के लिए आए और तीनों की बची खुची दोस्ती में भी आग में घी का काम कर गए। कुनिका और तान्या की दोस्ती तो पहले ही खत्म हो गई थी। अब देखना ये है कि अक्षय की इस तिल्ली से तान्या और नीलम की दोस्ती में कितनी बड़ी आग लगती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।