Jolly LLB 3 के 'वकील' का 'गुटखा' पर ज्ञान, कभी Ajay Devgn संग पान मसाला एड को लेकर हुए थे ट्रोल
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी-3 जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म प्रमोशन के लिए खिलाड़ी अक्षय कुमार बीते दिन कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने नशीले पदार्थ गुटखा खाने को लेकर ऐसा बयान दिया जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार 'हाउसफुल-5' के बाद एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' अगले हफ्ते थिएटर में रिलीज होने वाली है। कॉमेडी मूवी में इस बार एक नहीं, बल्कि दो जॉली जज त्रिपाठी को डबल ट्रबल देते हुए दिखाई देंगे।
बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके लिए अक्षय कुमार-अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला कानपुर पहुंचे। इस खास मौके पर उन्होंने जहां फैंस के साथ इंटरेक्शन किया, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने पान मसाला से जुड़ा एक मजबूत सन्देश भी दिया। गुटखा खाने को लेकर उनका एक बयान इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
'गुटखा' खाने को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में वकील जगदीश्वर मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो कानपुर से ताल्लुक रखता है। ऐसे में जब अक्षय कुमार से कानपुर के गुटखा कनेक्शन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "गुटखा नहीं खाना चाहिए"।
यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले अक्षय कुमार- Jolly LLB 3 में नहीं है कानपुर व मेरठ की लड़ाई, सौरभ शुक्ला ने याद दिलाई यहां की नानखताई
बातचीत के दौरान एक्टर को बीच में रोककर जब जर्नलिस्ट ने सवाल पूछना चाहा, तो अजय ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा, मैं बोल रहा हूं गुटखा नहीं खाना चाहिए"।
कभी पान मसाला एड को लेकर ट्रोल हुए थे अक्षय कुमार
आपको बता दें कि साल 2022 में अक्षय कुमार पान मसाला एड का प्रमोट करने के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए थे। दरअसल, उससे पहले खिलाड़ी कुमार ने खुद को किसी भी नशीले पदार्थ के प्रमोशन के खिलाफ बताया था। उनका एड वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें हिपोक्रेट बता दिया था। इतना ही नहीं साल 2023 में जब उनका शाह रुख खान और अजय देवगन के साथ अगला पान मसाला एड आया, तो फैंस का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क उठा। जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद ये क्लियर किया कि उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स के साथ ये 2021 में ही शूट कर लिया था।
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' की बात करें तो ये मूवी अगले शुक्रवार यानी की 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में उनके अलावा अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।