Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Double Elimination: इस कंटेस्टेंट के बेघर होने से टूटा फैंस का दिल, बताया- अनफेयर एविक्शन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:16 AM (IST)

    Bigg Boss 19 Double Elimination रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में दो हफ्ते तक कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ लेकिन इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हुए। इन दो कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक के बेघर होने को अनफेयर बता रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट के एविक्शन से खुश नहीं फैंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर से एक बार में दो कंटेस्टेंट्स बेघर हो गए- नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)। 

    पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से कुल चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। इनमें मृदुल तिवारी, नतालिया, आवेज दरबार और नगमा थे। इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ। ऐसे में सबसे कम वोट नगमा और नतालिया को मिला। तगड़ी इंस्टाग्राम फॉलोइंग होने के बावजूद दोनों एलिमिनेशन से बच नहीं पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगमा के एविक्शन पर रो पड़े आवेज

    नगमा मिराजकर के एविक्ट होने के बाद आवेज दरबार इमोशनल हो गए। वह रोने लगे और बोले कि वह इस घर के लायक नहीं हैं, क्योंकि यहां सब सांप हैं। नगमा ने भी जाते-जाते कहा कि वह बाहर शादी की तैयारियां करेंगी। अब दोनों के एविक्ट होने के बाद बिग बॉस के फैंस किसी एक के एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं।

    Photo Credit - X

    इस कंटेस्टेंट के एविक्शन से नाखुश लोग

    लोगों का कहना है कि नगमा मिराजकर का एविक्शन अनफेयर है। एक यूजर ने कहा, "अगर चुम (बिग बॉस सीजन 18 में आईं चुम दरांग) आधे से ज्यादा सीजन में बिना बोले टॉप 5 में पहुंच गई तो नगमा भी आगे बढ़ने की हकदार थी। कम से कम नगमा तो पसंद करने लायक है लेकिन खैर।"

    यह भी पढ़ें- 'पुराने जख्म फिर से उभर आए...' Amaal Malik पर आरोप लगाने के बाद Nehal Chudasama की टीम ने जारी किया बयान

    एक यूजर ने लिखा, "आप बेस्ट हो और बेस्ट ही डिजर्व करती हैं। नगमा, वे एक डीसेंट, साफ दिल की, प्यारी और ईमानदार लड़की इस गंदे, अजीब और बकवास जगह में डिजर्व नहीं करते हैं जहां लोग सिर्फ दिखने के लिए ड्रामा करते हैं।"

    सोशल मीडिया पर लोग नगमा की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह बिग बॉस की सबसे प्यारी कंटेस्टेंट हैं जो सिर्फ प्यार लेकर घर से बेघर हुई हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट ने 3 महीने में कम किया था 20 किलो वजन, जानकर शिल्पा-मलाइका के भी उड़ गए थे होश