Bigg Boss 19 Elimination: इन 2 मजबूत कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस से कटा पत्ता, नाम जानकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका?
बिग बॉस सीजन 19 के तीसरे हफ्ते के वीकेंड का वार बहुत ही इंटेंस होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान की जगह लेकर फराह खान घरवालों को उनकी सही जगह दिखाती नजर आएंगी। 2 हफ्तों तक बचे रहने के बाद इस वीक बिग बॉस 19 में डबल एलिमिनेशन होगा। कौन से 2 कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म होगी चलिए नाम जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में 2 हफ्ते भले ही घरवालों ने सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो में खूब मजे किए हों, लेकिन अब इस घर से एक कंटेस्टेंट का जाना तय है। बीते हफ्ते घर में 19 मिनट का टाइमिंग टास्क खेला गया था।
इस टास्क में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की गलती के कारण आवेज दरबार और नगमा मिराजकर जहां डिसक्वालीफाई होकर सीधा-सीधा नॉमिनेशन में आ गए, तो वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस नटालिया अपने समय से सबसे पीछे चलने की वजह से इस हफ्ते नॉमिनेशन में आ गईं। मृदुल-आवेज, नगमा और नटालिया में किन 2 कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट्स मिले और तीन हफ्तों के बाद किसकी जर्नी एंड हो जाएगी, नीचे डिटेल्स में पढ़ें:
चारों में खत्म होगा इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस 19 का सफर
इस हफ्ते कौन से 2 कंटेस्टेंट बाहर जाएंगे, इससे पहले हम आपको ये बता दें कि ये चारों ही सदस्य फिलहाल 2 हफ्तों से गेम में कुछ करते हुए नजर नहीं आ रहे थे। हालांकि, आवेज दरबार और मृदुल का बसीर अली और शहबाज बदेशा से लड़ाई के बाद गेम थोड़ा अप हुआ है, लेकिन नगमा और नटालिया अभी भी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अब Tanya Mittal की खुलेगी पोल! वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस में आएगा एक्स ब्वॉयफ्रेंड?
फिल्मी बीत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जिन दो कंटेस्टेंट का इस हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से पत्ता साफ हो सकता है, वह नगमा मिराजकर और नटालिया हैं। नटालिया को जहां शो से एविक्ट करने के लिए 62.8% लोगों ने वोट दिया है, तो वहीं नगमा के खिलाफ सोशल मीडिया पर 24.6% परसेंट लोगों ने वोट दिया है। मृदुल इस हफ्ते बिल्कुल सुरक्षित हैं।
फराह खान इस वीकेंड का वार लगाएंगी क्लास
मृदुल की नटालिया के साथ बिग बॉस में लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही बिग बॉस 19 में खत्म हो जाएगी, तो वहीं पॉपुलर होकर भी नगमा का जर्नी पर ग्रहण लग जाएगा। इस हफ्ते के वीकेंड के वार की बात करें, सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इस शनिवार को शो होस्ट नहीं कर पाएंगे।
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/fPHvDFtxkh
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
उनकी जगह फराह खान इस हफ्ते कंटेस्टेंट की क्लास लगाती हुई दिखाई देंगी। नए प्रोमो के अनुसार, फराह खान जिसे घर में सबसे ज्यादा खरी खोटी सुनाती दिख रही हैं वह बसीर अली और नेहल हैं, जिन्होंने अमाल मलिक (Amaal Malik) पर बैड टच का इल्जाम लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।