Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: एविक्शन से पहले मालती चाहर को प्रणित मोरे ने मारी लात, फिनाले वीक में फिर हुआ बड़ा झगड़ा!

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 08:14 AM (IST)

    Bigg Boss 19 Finale Week: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इस वक्त शो में फिनाले वीक चल रहा है और घर में एक बार फिर हंगा ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रणित मोरे ने मालती चाहर को मारी लात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) चंद दिनों में खत्म होने वाला है और टॉप 6 में जो कंटेस्टेंट्स पहुंचे, वे- मालती चाहर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनाले से पहले भी बिग बॉस 19 के घर का माहौल काफी गर्म है। बीते एपिसोड में रोस्ट टास्क हुआ, जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने जमकर एक-दूसरे को रोस्ट किया। अब घर में एक और बवाल मचने वाला है। शो में अच्छे दोस्त कहे जाने वाले मालती और प्रणित के बीच लड़ाई हो गई है।

    मालती-प्रणित के बीच हुआ झगड़ा

    यह लड़ाई प्रणित मोरे के मालती चाहर को लात मारने की वजह से हुई। जी हां, शो में कॉमेडियन ने मालती को लात मारी जिसके बाद क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन बुरी तरह भड़क गईं।

    प्रणित ने मालती को मारी लात

    बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें किचन एरिया में मालती और प्रणित एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक कर रहे होते हैं। प्रणित ने मालती को पहले धक्का मारा और कहा कि इसे घर भेजो। फिर मालती ने भी उन्हें मारा और कहा कि तूने हाथ कैसे लगाया। इसके बाद मजाकिया अंदाज में प्रणित ने मालती को लात मारी जिसके बाद वह नाराज हो गईं।

    मालती ने प्रणित को बुलाया इडियट

    प्रणित मोरे ने कहा कि उन्होंने मारी नहीं, बस दिखाई है। मालती ने प्रणित को इडियट बुलाया और कहा कि उन्हें कोई तमीज ही नहीं है। लड़की है कि नहीं है। इसके बाद प्रणित ने कहा कि वह लड़की वाला एंगल क्यों ला रही है। फिर उन्होंने प्रणित को चुप रहने के लिए कहा। 

     

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Final Task: फरहाना ने Tanya Mittal को बनाया 'विनर', सीजन के आखिरी टास्क में इस कंटेस्टेंट को नहीं मिला एक भी वोट

    कौन हैं बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स?

    बता दें कि बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में जाने का एक कंटेस्टेंट का सपना टूट गया है और वो मालती चाहर हैं। मालती कम वोट्स के चलते शो से बाहर हो गई हैं। इस तरह बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तान्या, फरहाना, गौरव, अमाल और प्रणित हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss19: पिता के शो पर आने से नाराज थे Shehbaz Badesha, कहा- 'मैं चाहता था कि...'