Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: फरहाना ने Tanya को बनाया 'विनर', सीजन के आखिरी टास्क में इस कंटेस्टेंट को नहीं मिला एक भी वोट

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 09:51 AM (IST)

    Bigg Boss 19 Final Task: बिग बॉस 19 के फिनाले वीक का आखिरी टास्क मजेदार हुआ जिसमें कंटेस्टेंट को अपने अलावा किसी एक को विनर के लिए वोट करने को कहा गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिग बॉस 19 के घर में सीजन का आखिरी टास्क

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 सीजन का आखिरी पड़ाव चल रहा है यानि फिनाले वीक और इस वीक में जो भी चीजें हो रही हैं वह भी आखिरी ही हैं जैसे कि आखिरी कैप्टन, आखिरी टास्क। आने वाले एपिसोड में इस सीजन का आखिरी टास्क होगा जो कि काफी मजेदार है और इसमें पता भी चल जाएगा कि कौन खुद को छोड़कर किसे विनर की देखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा सीजन का आखिरी टास्क

    चूंकि बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज के मुताबिक मालती चाहर घर से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स सामने आ गए हैं जिनमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे शामिल हैं। अब सीजन का आखिरी टास्क भी इन पांच लोगों के बीच ही होगा। इस टास्क में पांचों को खुद को छोड़कर उस एक कंटेस्टेंट का नाम बताना होगा जिसे वह विनर मानता है या प्रीडिक्ट कर सकता है कि कौन सा कंटेस्टेंट विनर होगा। आइए जानते हैं पांचों ने किन-किन का नाम चुना है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Finale Week: फिनाले वीक में किसने निकाले Gaurav Khanna के आंसू ? यूजर्स बोले- गजब एक्टर है भाई

    किसने किसको बनाया विनर

    बिग बॉस 19 के फाइनल टास्क में सभी 5 फाइनलिस्ट को प्रीडिक्ट करना है कि इस सीजन में शो का विनर कौन बनेगा। उन्हें अपना नाम छोड़कर किसी एक का नाम बताना था। तो ऐसे में फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल का नाम लिया और तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट का नाम लिया। वहीं गौरव खन्ना ने प्रणित का नाम लिया और प्रणित ने गौरव खन्ना का नाम लिया। इसके साथ ही अमाल मलिक ने प्रणित मोरे का नाम लिया।

    • फरहाना भट्ट्- तान्या मित्तल
    • तान्या मित्तल- फरहाना भट्ट
    • गौरव खन्ना- प्रणित मोरे
    • अमाल मलिक- प्रणित मोरे
    • प्रणित मोरे-गौरव खन्ना
    • bigg boss (1)

    तो इस तरह तान्या, फरहाना और गौरव को 1-1 वोट मिले वहीं प्रणित को 2 वोट मिले। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी भी कंटेस्टेंट ने अमाल मलिक का नाम नहीं लिया।

    इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

    बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है जिसका पांचों फाइनलिस्ट हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिनाले वीक में मालती चाहर समेत 6 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी हालांकि मिड एविक्शन में मालती भी बेघर हो जाएंगी। बिग बॉस 19 जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और टेलीविजन पर रात 10.30 बजे स्ट्रीम होता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Elimination: टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना, Finale Week में मुख्य द्वार से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट