Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Finale Week: फिनाले वीक में किसने निकाले Gaurav Khanna के आंसू ? यूजर्स बोले- गजब एक्टर है भाई

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 09:06 AM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। तीन महीने से ज्यादा इस घर में बिता चुके और फरहाना भट्ट से लेकर तान्या मित्तल-अमाल मलिक को हेड ऑन फाइट देने वाले गौरव खन्ना फिनाले वीक में आते ही फूट-फूटकर रोने लगे।किसकी वजह से आए गौरव की आंखों में आंसू, चलिए बताते हैं: 

    Hero Image

    बिग बॉस 19-नहीं रुके गौरव खन्ना के आंसू/ फोटो-Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गौरव खन्ना बिग बॉस सीजन 19 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए टिकट टू फिनाले जीता और सबसे पहले अपनी जगह पक्की की। अब तक गौरव खन्ना को सलमान खान के विवादित शो में उनके शांत बर्ताव, सुलझे अंदाज के लिए पसंद किया जा रहा था। हालांकि, फिनाले वीक में गौरव तान्या मित्तल की बात से प्रवोक होकर अपना आपा खोते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, अब तक सिर्फ अशनूर कौर, अभिषेक बजाज के जाने पर रोए गौरव खन्ना को फाइनल वीक में आते ही कुछ ऐसा बोला गया, जिसकी वजह से वह अपने आंसू नहीं रोक सके।

    बच्चे को लेकर गौरव को सुननी पड़ी ये बात

    दरअसल, जब एस्ट्रोलॉजर शो में आई थीं, तो गौरव खन्ना ने उनसे बच्चों को लेकर बात की थी। हालांकि, आकांक्षा ने ये बिग बॉस के घर के अंदर ही प्रणित-मालती के सामने ये क्लियर किया था कि वह बच्चे नहीं चाहती, क्योंकि अभी वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। गौरव खन्ना पर भी फैमिली वीक में उन्होंने थोड़ा गुस्सा करते हुए कहा था कि हमारी बात इस बारे में हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Tanya Mittal ने इस कंटेस्टेंट पर किया काला जादू? शो से एविक्ट हो चुके सदस्य का दावा- 'उन्होंने मेरी फोटो...'

    अब हाल ही में जब बिग बॉस 19 के फिनाले वीक में जब मीडिया घर में आई, तो एक जर्नलिस्ट ने गौरव से ये पूछा कि, "आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए, क्या वो बहुत कैल्क्यूलेटिव मूव था सिम्पैथी कार्ड खेलने का?

    गौरव खन्ना की आंखों से बह निकले आंसू

    जब ये सवाल रिपोर्टर ने गौरव खन्ना से पूछा तो वह काफी शॉक्ड रह गए। उन्होंने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "ये बहुत टची बात है...मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मैं वह हर बात मानूंगा, जो मेरी पत्नी बोलेगी"। हालांकि, इस सवाल का जवाब देते-देते गौरव की आंखें भर आईं, जिसके बारे में जब फरहाना ने उनसे पूछा तो गौरव ने सीधा उनके पिता को लेकर उन्हीं से सवाल कर दिया।

    gaurav khanna bigg boss

    गौरव खन्ना का ये वीडियो देखकर यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "उफ्फ्फ...इनकी एक्टिंग दोबारा शुरू हो गई। सॉरी, लेकिन मुझे भी यही फील हुआ, क्योंकि उन्होंने खुद 100 कैमरा के सामने अपनी पत्नी से बच्चों को लेकर सवाल किया था। जबकि इन्हें पता था कि वह बच्चे नहीं चाहती हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इनकी पीआर ने अच्छे से सिम्पैथी गेन करने का मौका दे दिया। अगर सेंसिटिव टॉपिक था, तो आपने नेशनल टीवी पर क्यों उठाया? खुद को कैल्क्यूलेटिव बोलते हो"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "फाइनली मीडिया ने GK का रियल फेस दिखा ही दिया"।

    यह भी पढ़ें- 'तुम मेरा सुकून हो...' Ashnoor Kaur से अभिषेक बजाज ने बयां किया दिल का हाल, एविक्शन पर कहा- 'पर्सनल लगा'