Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'कपड़े पहनकर बात कर', नेहल पर Malti Chahar का भद्दा कमेंट, भड़कीं काम्या पंजाबी-गौहर खान

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 09:31 AM (IST)

    Bigg Boss 19: विवादित शो बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर (Malti Chahar) इस वक्त अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने नेहल चुडासमा के कपड़ों पर विवादित कमेंट किया जिसके बाद काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी उनकी क्लास लगाई है। जानिए इस बारे में। 

    Hero Image

    नेहल के कपड़ों पर कमेंट कर फंसी मालती। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) इन दिनों चर्चा में हैं। वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में शामिल हुई थीं, तभी से उनका घरवालों से पंगा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम न करने, खाना न बनाने और तान्या मित्तल को एक्सपोज करने के साथ-साथ मालती चाहर कभी-कभी कुछ ऐसा बोल या कर जाती हैं कि वह न केवल घरवालों के निशाने पर आ रही हैं, बल्कि लोग भी उन्हें नापसंद कर रहे हैं। हाल ही में, एक बार फिर मालती ने एक विवादित बयान दे दिया जिस पर सेलेब्स भी भड़क गए।

    नेहल और मालती के बीच हुई बहस

    दरअसल, बिग बॉस के घर में राशन टास्क के दौरान नेहल और मालती के बीच बहस हो गई। बीते एपिसोड में नेहल ने कहा कि सूजी का हलवा बनेगा और इस पर कोई सवाल नहीं उठाएगा। इस पर मालती कमेंट करती हैं, "गंदा हलवा बनेगा।" उनके कमेंट से बसीर का पारा चढ़ गया और उनकी बहस हो गई।

    मालती ने नेहल के कपड़े पर किया कमेंट

    इसके बाद मालती चाहर ने कहा, "बकवास करने आया तू बीच में।" फिर नेहल उन पर चिल्लाने लगीं और कहा कि वह आती हैं और लोगों से पूछती हैं कि उन्होंने किया क्या है। फिर उन्होंने पूछा कि आखिर उन्होंने क्या किया है। इसके बाद मालती ने नेहल के कपड़े पर कमेंट करते हुए कहा, "नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करने मेरे से।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एक नंबर की चुगलखोर निकली नेहल चुदास्मा, दोस्त Farrhana Bhatt की पीठ पर घोंपा खंजर 

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    मालती चाहर के कमेंट से नेहल चुडासमा हैरान हुईं और कुनिका सदानंद ने पूछा- 'आपने क्या कहा?' पूरा घर मालती पर बरस पड़ा। बसीर अली ने भी उनकी इस गलती पर खूब गुस्सा किया। अब मालती के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

    काम्या पंजाबी ने की तान्या की तारीफ

    काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी मालती की क्लास लगाई है और इसके खिलाफ आवाज उठाने पर बसीर अली की तारीफ की है। काम्या ने एक्स हैंडल पर कहा, "क्या होगा इस देश का जब सो कॉल्ड पढ़े-लिखे लोगों की सोच भी ऐसी है। यह बहुत ही घटिया था मालती। इस बकवास के खिलाफ बोलने के लिए बसीर पर गर्व है। ये तान्या अचानक मालती की दोस्त कैसे बन गई?"

    Kamya Punjabi

    Gauahar Khan

    गौहर ने की बसीर अली की तारीफ

    काम्या पंजाबी के बाद गौहर खान ने भी बिना नाम लिए मालती चाहर की हरकत पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने बसीर की तारीफ करते हुए लिखा, "मुझे यह पसंद है कि कैसे बसीर अपनी बात रखने और जरूरत पड़ने पर अपनी राय जाहिर करने से नहीं डरता। मुझे उसका खेल पसंद है।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या सच में सलमान खान हैं बायस्ड होस्ट? Zeishan Quadri ने खुलकर सच्चाई रखी सामने