Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: घर में शुरू होगा तांडव! वीकेंड के वार में इन दो कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर दिखाएंगे आईना?

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:20 PM (IST)

    बिग बॉस 18 अब एक ऐसे लेवल पर पहुंच चुका है जहां कौन कब किसकी पीठ पर दोस्त कहकर छुरा घोंप दे इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। हालांकि हर वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) सबको आईना दिखा ही देते हैं। इस बार का वीकेंड का वार बहुत खतरनाक होने वाला है क्योंकि इन दो सदस्यों के घरवाले आ रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में आएंगे इन सदस्यों के घरवाले/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'हर चेहरे पर एक चेहरा है'। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में दर्शक इस बात को लेकर ही सबसे ज्यादा कंफ्यूज हैं कि आखिर कोई सच्चा दोस्त है भी या नहीं। शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) जहां हर वक्त करणवीर मेहरा के साथ बैठकर विवियन डीसेना को पावर दे देती हैं, तो वहीं रजत दलाल को भी बार-बार पाला बदलने की वजह से 'पलटू' का टैग मिल चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार तो जिस कंटेस्टेंट ने सबसे बड़ा धोखा खाया, वह थे 'मधुबाला' एक्टर विवियन डीसेना। बार-बार खुद को दोस्तों के लिए बायस्ड बताने वाले अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने ही विवियन की नॉमिनेशन में बलि चढ़ा दी। इस पूरे हफ्ते का हिसाब लेने के लिए एक बार फिर सलमान खान वीकेंड के वार पर आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह अकेले नहीं आएंगे। इस बार उनके साथ दो मजबूत कंटेस्टेंट के परिवार वाले आने वाले हैं। कौन से हैं वो दो कंटेस्टेंट, जिनके परिवारवालों से होगा अन्य सदस्य को खतरा, चलिए जानते हैं। 

    इन दो कंटेस्टेंट की फैमिली वीकेंड के वार में आएगी नजर? 

    वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को मिलाकर फिलहाल घर में 15 कंटेस्टेंट हैं, जिसमें से गेम में एक्टिव न होने की वजह से तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga Elimination) इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले हैं। वैसे अब तक करणवीर मेहरा और ईशा सिंह को जगाने के लिए उनके दो करीबी आ चुके हैं। जहां करणवीर मेहरा को समझाने के लिए उनके दोस्त बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए थे, वहीं ईशा लिए उनकी मां आई थीं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खुल गया राज! जनता की आंख का तारा बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर, सलमान इस दिन थमाएंगे ट्रॉफी?

    दो महीने बाद वीकेंड के वार में एक बार फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है। बिग बॉस 18 की पल-पल की खबरें देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रजत दलाल और विवियन डीसेना के परिवार वाले सलमान खान के साथ मंच पर नजर आएंगे। रजत दलाल (Rajat Dalal) के घर से उनकी मां आएंगी, वहीं विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली अपने पति को मोटीवेट करने और अन्य कंटेस्टेंट की क्लास लगाने के लिए बिग बॉस में आने वाली हैं। 

    सोशल मीडिया पर इस वजह से फैंस हो रहे हैं बेताब 

    विवियन डीसेना (Vivian Dsena) हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते आए हैं, ऐसे में बिग बॉस 18 के मंच पर पहली बार उनकी पत्नी नौरान अली को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छी बात है, विवियन को इस वक्त जरूरत भी है"। 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "वाऊ मैं नौरान को देखने का कब से इंतजार कर रही हूं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विवियन की वाइफ को आना ही चाहिए, क्योंकि ये लास्ट उम्मीद है जिनसे मिलकर वह आग बन जाए बिग बॉस के घर के अंदर, वरना वो फ्लॉप हो जाएंगे"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लाडले को नहीं मिला Salman Khan का सपोर्ट, वीकेंड का वार पर हुआ विवियन डीसेना को पछतावा!