Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB 18: 'किसी लड़के से इतना क्लोज...', Eisha Singh की अविनाश मिश्रा के साथ नजदीकियों पर आया मां का रिएक्शन

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 01:57 PM (IST)

    Bigg Boss 18 के वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान (Salman Khan) की वापसी होने जा रही है। वह वीकेंड का वार को होस्ट करने के साथ-साथ घरवालों की जमकर क्लास लगाने जा रहे हैं। सल्लू मियां के रडार पर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा भी हैं जो उनके रिश्ते पर सवाल उठाएंगे। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है।

    Hero Image
    सलमान खान ने लगाई अविनाश और ईशा की क्लास। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस खुलेआम होता है, लेकिन जब स्वीकारने की बारी आती है तो वे हमेशा उसे नकार देते हैं। ताजा उदाहरण ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हैं। दोनों के बीच शुरुआती हफ्तों से ही नजदीकियां दिख रही हैं, लेकिन वे कभी खुलकर अपने रिश्ते को नहीं कबूलते हैं। हाल ही में, सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी क्लास लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच का रिश्ता दोस्ती से ऊपर है और कई बार उन्होंने इशारों-इशारों में यह स्वीकार भी किया है, लेकिन जब वीकेंड का वार में सल्लू मियां ने उनसे यह सवाल किया तो दोनों ने एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया।

    सलमान के हत्थे चढ़े ईशा-अविनाश

    बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इसमें सलमान खान ईशा और अविनाश से कहते हैं, "टीवी पर बहुत कुछ दिखाई देता है। आपका अट्रेक्शन, फ्लर्टिंग, सामने से रिस्पॉन्स भी बहुत क्लियरली दिखता है। तो यह हेसिटेशन क्यों?" सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए अविनाश मिश्रा कहते हैं कि उन्हें ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन सिर्फ एक दोस्त के रूप में। 

    मां ने दिया ईशा-अविनाश के रिश्ते पर रिएक्शन

    अविनाश मिश्रा के बाद ईशा वर्मा ने भी उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह एक दोस्त के रूप में उन्हें लाइक करती हैं। इस पर सलमान ने पूछा, "आप अविनाश को इतना अटेंशन देती क्यों हो? और अटेंशन मांगती भी हो।" इसके बाद वह ईशा की मां का फीडबैक देते हुए कहते हैं, "आपकी मां को लगता है कि आज तक उन्होंने आपको कभी किसी दोस्त के इतना क्लोज नहीं देखा है।" यह सुनकर ईशा के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Chum Darang की बदल गई फीलिंग्स, गेम के लिए Karanveer Mehra को किया साइड; बताया किससे करती हैं प्यार?

    Eisha Singh Avinash Mishra

    Avinash Mishra and Eisha Singh in Bigg Boss 18 - X

    ईशा का हाथ मांगना चाहते हैं अविनाश

    बीते एपिसोड में राशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने कबूल किया था कि उनके अंदर ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। फिर ईशा ने भी उनके लिए क्लोजनेस का इकरार किया था। बाद में दोनों अकेले बैठकर एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए थे। ईशा ने कहा था कि अविनाश के चलते बाहर उन्हें लड़के नहीं मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने अविनाश से यह भी पूछा था कि उनके दिल में क्या है? इस पर एक्टर ने कहा था कि वह आंटी (ईशा की मम्मी) से सीधे हाथ मांगने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट तो दर्शक हुए खुश