Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: लाडले को नहीं मिला Salman Khan का सपोर्ट, वीकेंड का वार पर हुआ विवियन डीसेना को पछतावा!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 14 Dec 2024 12:58 PM (IST)

    बिग बॉस के घर में अब कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आने लगे है। शो तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते फराह खान ने वीकेंड का वार होस्ट किया था जिसके बाद करणवीर मेहरा को खूब लाइमलाइट मिली थी। अब सलमान खान फिर घरवालों की क्लास लेने वापस आ गए हैं और इस बार उनके निशाने पर शो के लाडले विवियन डीसेना आए हैं।

    Hero Image
    विवियन डीसेना को इस चीज के लिए किया सलमान खान ने टारगेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस देखने वाले दर्शकों के लिए इस वक्त मनोरंजन की कमी नहीं है। घर में कंटेस्टेंट के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है। देखते ही देखते वीकेंड का वार भी करीब आ गया है और इस बार भाईजान सदस्यों की क्लास लगाने वापस आ गए हैं। शो में आते ही उन्होंने हर किसी के गेम प्लान पर सवाल उठाते हुए लताड़ लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सलमान खान ने घर के लाडले ने विवियन डीसेना को टारगेट करते हुए उन्हें वॉर्न किया है। साथ ही उन्होंने चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर भी बात की और दोनों से सवाल किए। चलिए जानते हैं कैसा रहा वीकेंड का वार का हाल

    नहीं काम आया विवियन डीसेना का पैसिव एटीट्यूड

    सामने आए प्रोमो में सलमान खान विवियन डीसेना से सवाल करते हैं कि वो किसके शैडो में चल रहे हैं। वो विवियन से कहते हैं कि कोई ऐसे पांच क्वालिटीज बताइए जिसमें आपका इन्वॉल्वमेंट दिखे। आगे सलमान कहते हैं, एक हफ्ता काफी होता है किसी को शो से आउट करने के लिए, अगर आपने फौरन एक्शन नहीं लिया खुद को करेक्ट करने के लिए तो बहुत देर हो सकती है। विवियन की क्लास लगाते हुए एक्टर ये भी कहते हैं कि क्या वो बाहर निकलकर पछताने का वेट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    ये भी पढ़ें- Chum Darang की बदल गई फीलिंग्स, गेम के लिए Karanveer Mehra को किया साइड; बताया किससे करती हैं प्यार?

    इस चीज के लिए विवियन को किया जाएगा याद

    आगे सलमान शो के लाडले को लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि उनके शो में कोई मुद्दे ही नहीं हैं। उन्हें केवल एक चीज के लिए याद किया जाएगा जो है कॉफी।

    Photo Credit- Instagram

    खुद विवियन भी सलमान की बात सुनकर कहते हैं कि पिछले दो हफ्तों से वो नजर नहीं आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की सलमान की डांट का विवियन के गेम पर कोई असर पड़ता है या नहीं।

    सलमान खान ने पूरी की करणवीर की मन्नत

    इसके अलावा एलिमिनेशन को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है। शो से जुड़े खबर शेयर करने वाले सोशल मीडिया पेज द खबरी के मुताबिक, तजिंदर बग्गा घर से बेघर हो गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बग्गा के इविक्शन से दर्शक भी काफी खुश हो रहे हैं। करणवीर मेहरा भी काफी वक्त से उनके बाहर निकलने की बात कर रहे थे। हालांकि अभी इस एपिसोड का टेलीकास्ट नहीं हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट तो दर्शक हुए खुश