Bigg Boss 18: Chum Darang के लिए Karanveer Mehra ले आए सौतन? इस कंटेस्टेंट के साथ डेट पर गए
बिग बॉस सीजन 18 ( Bigg Boss 18) के घर में रहते हुए कंटेस्टेंट्स को दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस घर में जहां अब ईशा और अविनाश का रिश्ता सवालों के घेरों में है वहीं चुम दरांग और करणवीर मेहरा भी अपनी नजदीकियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि अब करणवीर मेहरा किसी और के साथ डेट पर जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में रहते हुए कंटेस्टेंट्स को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। अब सबका असली व्यक्तित्व दर्शकों के सामने आ रहा है। हालांकि, इस बीच ही दो कपल्स अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं। अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रहे हैं, लेकिन ऑडियंस को लगता है कि उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है।
दूसरा कपल है चुम दरांग और करणवीर मेहरा का, जिनकी जोड़ी को बाहर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस ने तो उन्हें 'चुमवीर' का हैशटैग भी दे दिया है। दोनों बिन कुछ कहे एक-दूसरे से आंखों ही आंखों में घर में कई दफा बात करते हुए देखे गए। हालांकि, अब करणवीर मेहरा चुम दरांग की सौतन लेकर आ गए हैं, जिसके साथ वह डेट पर भी गए।
चुम के बाद कौन हैं करणवीर मेहरा की नई डेट?
करणवीर मेहरा कई बार बातों ही बातों में चुम दरांग (Chum Darang) से अपने दिल की फीलिंग्स को शेयर कर चुके हैं, वह भी करणवीर के साथ खड़ी रहती हैं,लेकिन बाहर 10 साल पुराना कॉमप्लिकेटेड रिश्ते की वजह से वह उनकी बातों का जवाब नहीं दे पाती । इस बार बिग बॉस ने करणवीर मेहरा की डेट बदल दी है। वह चुम दरांग नहीं, बल्कि ऐसे कंटेस्टेंट के साथ डेट पर गए, जिसका नाम सुनकर आपके चेहरे पर स्माइल आएगी, लेकिन हंसते-हंसते लोट-पोट भी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: घर में शुरू होगा तांडव! वीकेंड के वार में इन दो कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर दिखाएंगे आईना?
बिग बॉस 18 की हर पल के अपडेट देने वाले एक पेज ने बताया कि करणवीर मेहरा की डेट कोई और नहीं, बल्कि विवियन डीसेना हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड के वार में दोनों को एक डेट पर भेजा गया। सलमान खान भी दोनों के रिलेशनशिप को लेकर मजाक करते हुए दिखाई दिए। सलमान ने उन्हें कहा कि तुम दोनों सुबह उठकर लड़ते हो, पूरे दिन लड़ाई करते हो और फिर रात को दोनों का पैचअप हो जाता है।
Photo Credit- Instagram
12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं करणवीर मेहरा-विवियन डीसेना
इस पोस्ट में ये भी बताया गया कि करणवीर और विवियन दोनों ही अपनी डेट को काफी एन्जॉय करते नजर आए।उन्होंने एक-दूसरे पर खूब गोलगप्पे की बौछार की। आपको बता दें कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं। वह साथ में फुटबॉल मैच भी खेलते हैं।
Photo Credit- Instagram
जब दोनों बिग बॉस के घर में एंटर हुए थे, तो उनका रिश्ता ठीक ही था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं। करण का जहां अपना ग्रुप बना, तो वहीं विवियन भी ईशा और अविनाश के ग्रुप का हिस्सा बने। बीते हफ्ते जब करण को चोट लगी, तो चुम दरांग के अलावा विवियन भी काफी परेशान हो उठे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।