Karanveer Mehra को हैं दो शादियां टूटने का गिल्ट, तीसरा रिश्ता शुरू करने से पहले Chum Darang से की इमोशनल बात
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) का रिश्ता बिग बॉस 18 में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में चुम से उनकी फीलिंग्स से जुड़ा सवाल किया। इसके बाद करण को भी एपिसोड के दौरान चुम को रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह देते हुए देखा गया। करण और चुम की बातचीत इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अलग-अलग वजहों के कारण चर्चा में रहता है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में हर सीजन कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। किसी का रिश्ता घर से बाहर चलता है तो कोई बीबी हाउस से टूटे दिल का दर्द लेकर बाहर निकलता है। इन दिनों करणवीर मेहरा और चुम दरांग (Karanveer Mehar and Chum Darang) का रिश्ता काफी पसंद किया जा रहा है। सलमान से बातचीत करते हुए वीकेंड का वार एपिसोड में चुम ने इस बात को स्वीकार किया कि वह करण को पसंद करती हैं।
चुम दरांग और करणवीर के बीच की नोक-झोंक उनके दिल के रिश्ते की ओर इशारा करती है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के होस्ट सलमान ने भी कहा कि करण अपनी बात लगातार चुम तक पहुंचाते रहते हैं, लेकिन चुम दरांग ने कभी अपनी फीलिंंग्स खुलकर स्वीकार नहीं की। हालांकि, इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उनका 10 साल का रिश्ता रहा है और वह वापिस उसके पास जा सकती हैं। एपिसोड के बाद करणवीर मेहरा को चुम दरांग के साथ समझदारी से बात करते हुए देखा गया। इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Chum Darang के लिए Karanveer Mehra ले आए सौतन? इस कंटेस्टेंट के साथ डेट पर गए
दो शादियां टूटने के गिल्ट में हैं करणवीर मेहरा
टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पर्सनल लाइफ को लेकर बिग बॉस से पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। दो शादियों के टूटने का गिल्ट उन्हें है। इसके बारे में उन्होंने चुम के साथ बातचीत करते समय बताया। करण ने कहा, 'मेरी दो शादियां असफल रही हैं और उसके गिल्ट से मैं गुजरा हूं।' करण ने आगे बताया कि वह आज जैसे चुम के साथ शो में हैं घर के बाहर भी बिल्कुल वैसे ही रहेंगे। अगर आपके दिल में अभी भी कुछ है तो सोच-समझकर फैसला लेना, क्योंकि ये सभी चीजें नेशनल टीवी पर जा रही हैं। ऐसे में कुछ भी करने से पहले अच्छे से सोचना।
Karan Veer is ready to step back coz of his past he doesn't want chum to suffer..bt his voice is so low whn he was saying he can let her go!
Kv how can u love people this much.🥺😭
NATION LOVES KARAN VEER SHOW#KaranVeerMehra #ChumDarang#BiggBoss18 #BB18 #ChumVeer#BiggBoss… pic.twitter.com/bPMRjYh3ZI
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) December 14, 2024
फैंस दे रहे हैं लगातार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करण और चुम के बीच की बातचीत पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोनों के फैंस उनकी समझदारी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों को करण की यह बात अच्छी लग रही है कि उन्होंने बेबाकी के साथ अपने विचार चुम के सामने रखे। इतना ही नहीं, यूजर्स तो करणवीर को ग्रीन फ्लैग तक बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Chum Darang की बदल गई फीलिंग्स, गेम के लिए Karanveer Mehra को किया साइड; बताया किससे करती हैं प्यार?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।