Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: पत्नी Nouran Aly के सवालों का Vivian Dsena नहीं दे पाए जवाब, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की मिली नसीहत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 09:28 AM (IST)

    बिग बॉस के घर में अब मेकर्स ने कंटेस्टेंट के घरवालों को बुलाना शुरू कर दिया है। कल के अपडेट्स में हमने देखा था सलमान खान ने विवियन को गेम पर ध्यान देने की सलाह दी थी। अब मेकर्स ने घर के लाडले की पत्नी नूरन एली को शो में बुला लिया है जो विवियन से तीखे सवाल करती नजर आ रही हैं। 

    Hero Image
    बिग बॉस के घर पहुंची विवियन डीसेना की वाइफ (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: घरवालों का काम हर दिन के साथ बदलता जा रहा है। जैसे जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आते जा रहे हैं। कल के हाइलाइट्स की बात करें तो देखा गया कैसे सलमान खान ने घरवालों को उनके मुद्दों के बारे में याद दिलाया। इस बार भाईजान का फोकस घर के लाडले की क्लास लगाने पर रहा। सलमान ने विवियन को फटकार लगाता हुए कहा था कि पिछले कुछ हफ्तों से घर में उनका इन्वॉल्वमेंट नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मेकर्स ने घरवालों को परिवार को शो में बुलाने की सिलसिला शुरू कर दिया है जिसके बाद सबसे पहले विवियन की पत्नी नूरन एली को घर में देखा जा रहा है। नूरन ने आते ही विवियन से कई सारे सवाल किए जिसमें से कई जवाब वो नहीं दे पाए।

    नूरन एली के सवालों को नहीं फेस कर पाए विवियन

    बिग बॉस में गेस्ट बनकर पहुंची नूरन ऐली ने सबसे पहले पति विवियन से पूछा कि तुम कैसे हो और खुद को गेम में कैसे देख पा रहे हो? जिसके जवाब में वो कहते हैं कि वो कुछ खास गेम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। नूरन उनसे कहती हैं कि पता नहीं पर अब विवियन की तरह नहीं दिख रहे हैं।

    Photo Credit- X

    वो बताती हैं कि शो के लाडले कहे जाने वाले विवियन ने घर से आने पहले उनसे वादा किया था कि वो गेम में अपने कदम बस आगे बढ़ाएंगे न की पीछे। अपनी पत्नी की ऐसी बातें सुन विवियन काफी उदास नजर आते हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Vivian Dsena की विदेशी पत्नी Nauran Aly? एक इंटरव्यू में दो बच्चों की मां के प्यार में पढ़ गए थे एक्टर

    Photo Credit- X

    करणवीर मेहरा के साथ बॉन्डिंग पर भी उठाए सवाल

    नूरन ने आगे विवियन से उनकी और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर भी सवाल किए। वह कहती हैं कि करणवीर मेहरा के प्रति उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर क्यों हैं जबकि करण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह उनके दोस्त नहीं है, ये देखकर उनकी खून खौल उठता है।

    इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई काफी इमोशनल हो रहा है। ऐसा लगता है कि उन्हें रियलिटी चेक मिल गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    कब होगा Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले?

    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो इसको लेकर बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें शो के फिनाले की डेट की अनाउंसमेंट की गई है।

    Photo Credit- X

    पोस्ट की मानें तो इसमें लिखा है कि डेट को मार्क कर लीजिए, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। जैसे ही पोस्ट सामने आया, तो सोशल मीडिया पर बस इसी की चर्चा शुरू हो गई है।  

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: लाडले को नहीं मिला Salman Khan का सपोर्ट, वीकेंड का वार पर हुआ विवियन डीसेना को पछतावा!