Bigg Boss 18: फिनाले से पहले Karanveer और Vivian के बीच हुआ भयंकर झगड़ा, अविनाश ने उठाया मौके का फायदा?
विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के घर में आखिरी बार महाभारत हो गई है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के बीच फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में आग भड़क गई है। करण के एक कमेंट ने विवियन का पारा बढ़ा दिया और मौके का फायदा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने उठाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं, इसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं होता है। बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच बिग बॉस हाउस में महीनों गुजारना कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किल हो जाता है। बिग बॉस सीजन 18 के घर में भी खूब ड्रामा, एक्शन और रोमांस देखने को मिला। 14 साल दोस्त रहे करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच मनमुटाव काफी सुर्खियों में रहा।
करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना सालों से एक-दूसरे के दोस्त थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनके बीच बात नहीं बनी। कभी दोस्ती पर सवाल उठे तो कभी पीठ पीछे बुराई की गई। साढ़े तीन महीने दोनों के बीच टशन रहा और अब आखिरी दिन भी लड़ाई हो गई। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले विवियन और करण आपस में भिड़ गए। इसके पीछे करण का एक कमेंट था जो मधुबाला एक्टर को रास नहीं आया।
करण ने विवियन की बेटी पर किया कमेंट
दरअसल, फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में रोस्टिंग सेगमेंट हुआ। बारी-बारी से कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को रोस्ट किया। करणवीर मेहरा मंच पर आए और उन्होंने विवियन डीसेना की बेटी का जिक्र करते हुए उन्हें रोस्ट किया। करण ने कहा, "बच्चा बच्चा तुझे जानता है और तेरे को अपनी बच्ची ही पहचानी नहीं।" करण का ये कमेंट सुनते ही विवियन के चेहरे का रंग उतर गया। उन्होंने तुरंत टोका और कहा, "यह पर्सनल था। मैंने जो पहले कहा, वो बस एक ह्यूमर था।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: मिल गया विनर! Salman Khan ने इस कंटेस्टेंट को थमाई ट्रॉफी, टॉप 2 में पहुंच पाया ये सितारा?
Vivian Dsena in Bigg Boss 18 - YouTube
विवियन डीसेना को यह बात बुरी लगी और करणवीर मेहरा को भी एहसास हुआ कि उन्होंने ज्यादा बोल दिया। उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी, लेकिन विवियन ने उनकी माफी एक्सेप्ट नहीं की। उन्होंने गुस्से में अपनी बोतल फेंक दी और वाशरूम की ओर चले गए।
अविनाश मिश्रा ने उठाया फायदा?
विवियन और करणवीर की लड़ाई में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने भी खूब हाथ सेंका। दोनों ने करण को बेकार इंसान बताया। अविनाश ने कहा, "इसका (करण) असली रूप दिखता नहीं बाहर? ये दिखाता नहीं या कट कर देते हैं? साला किस टाइप का आदमी है।" अविनाश यहीं नहीं रुक। उन्होंने आगे कहा, "कसम से कंट्रोल करता हूं मैं यहां। भगवान कसम, ऐसे जो लोग होते हैं ना मुझे कतई पसंद नहीं हैं। इनसे बड़ा तो नहीं है वो। भाई मैं भी जूनियर हूं, मैं तो इसका नाम भी नहीं सुना था, इनका (विवियन) तो सुना हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।