Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: राजमाता बनी Shilpa Shirodkar, करण-विवियन ने पूछा सवाल; तो दोनों ने दे दिया धक्का

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:09 PM (IST)

    बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) से एक दिन दूर है। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो का फिनाले कई मायनों में खास साबित होगा। इसमें कई शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। करण और विवियन के साथ शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का डांस भी देखना दिलचस्प होगा। इससे जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    विवियन और करण के साथ डांस करेंगी शिल्पा शिरोडकर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का जिक्र होगा, तो कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम जरूर याद रखा जाएगा। किसी ने समीकरण से गेम को पलटकर दिखाया। वहीं, एक कंटेस्टेंट ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरे घर को चलाने का श्रेय उन्हें वीकेंड का वार में मिला। सीजन 18 में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी रही है, जिनके घर में दो फेवरेट कंटेस्टेंट बने और दोनों के बीच अक्सर उन्हें फंसा हुआ पाया गया। जी हां, यहां शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की बात कर रहे हैं। बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने के बाद भी वह चर्चा में बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रैंड फिनाले एपिसोड में भी करण और विवियन के साथ शिल्पा के अनौखे रिश्ते की झलक देखने को मिलेगी। जियो सिनेमा पर इससे जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। इसमें देखने को मिला रहा है कि शिल्पा राजमाता बनी हुई हैं। वहीं, करण और विवियन दोनों उनके साथ डांस करते हुए मजेदार डायलॉग बोलते हैं।

    शिल्पा शिरोडकर से अक्सर पूछा गया यह सवाल

    बिग बॉस के इस सीजन में सबसे रोचक सवाल यह रहा है कि शिल्पा शिरोडकर की प्रायोरिटी विवियन है या करण। एक्ट्रेस ने बीबी हाउस में मजाकिया अंदाज में जरूर कहा कि वह 50 दिन विवियन को देने के बाद अब बाकी के 50 दिन करण को देंगी। हालांकि, बाद में शिल्पा का बयान उनके ऊपर भारी पड़ता नजर आया। शो के होस्ट सलमान भी शिल्पा पर सवाल खड़े कर चुके हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों को ही नॉमिनेट किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: धमाकेदार होगी Grand Finale की शुरुआत, इन कंटेस्टेंट्स की जोड़ी डांस परफॉर्मेंस से लगाएगी आग

    फिनाले में शिल्पा की होगी स्पेशल परफॉर्मेंस 

    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शिल्पा शिरोडकर राजमाता बनकर करण और विवियन के साथ परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला करण और विवियन ने उनसे डांस करने के दौरान प्रायोरिटी वाला सवाल किया।

    Photo Credit- Instagram

    जब शिल्पा जवाब देने से बचती नजर आती हैं, तो करण-विवियन ने उन्हें गेमर शिल्पा का टैग देते हुए मंच से नीचे की ओर धक्का दे दिया। फिनाले एपिसोड में यह परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। बता दें कि शिल्पा शो से बाहर जरूर हो चुकी हैं, लेकिन स्पेशल डांस परफॉर्मेंस में उन्हें अपने दो फेवरेट कंटेस्टेंट के साथ देखा जाएगा।  इसके अलावा, कई अन्य धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर फिनाले एपिसोड में दर्शकों को बोरियत महसूस नहीं होगी।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale: विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेंगे इतने लाख रुपये, कब-कहां और कितने बजे देखें फिनाले