Bigg Boss 18 Grand Finale: विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेंगे इतने लाख रुपये, कब-कहां और कितने बजे देखें फिनाले
बिग बॉस 18 बस अब खत्म ही होने वाला है। कल सलमान खान के विवादित शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। विवियन से लेकर चुम दरांग और रजत दलाल के लिए ऑडियंस भर-भरकर वोट्स कर रही है। किसके हाथ में ट्रॉफी जाएगी इसका खुलासा तो कल होगा लेकिन उसे कितना पैसा मिलेगा ये बता देते हैं। साथ ही लाइव कहां-कहां आप लाइव देख सकते हैं ये भी बताएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहता है। फिलहाल जीत की रेस में सबसे आगे जो टॉप 3 कंटेस्टेंट चल रहे हैं, उसमें सबसे पहला नाम विवियन डीसेना का है, जो बिग बॉस के घर में आए तो उनके लाडले बनकर थे, लेकिन अब दर्शकों के फेवरेट भी बन चुके हैं। रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच भी वोटिंग में काफी नेक टू नेक कॉम्पीटिशन देखने को मिल रहा है।
जो शो बीच में छोड़ेगा वह तो एक अमाउंट राशि लेकर ही जाएगा, लेकिन जो विनर बनेगा उसके हिस्से में कितने लाख रुपए आएंगे, चलिए आपके सामने इसका भी खुलासा कर ही देते हैं। इसके साथ ही अगर आप बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते हैं, तो सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले कलर्स के साथ-साथ और कहां और कितने बजे आप लाइव देख पाएंगे, ये पूरी डिटेल हम आपको बताएंगे।
बिग बॉस 18 जीतने वाले को मिलेंगे इतने लाख
हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी से ज्यादा ऑडियंस को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि सीजन का जो भी विनर बनेगा, उसे कितना पैसा मिलेगा। बीते साल मुनव्वर फारूकी को सलमान खान का शो जीतने पर 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में जगह बनाने के लिए Eisha Singh ने मेकर्स को खिलाए पैसे? आरोप पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग-ईशा सिंह में से जो भी ये सीजन जीतेगा, उसे विनिंग अमाउंट के रूप में 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिलेगा, लेकिन पूरा पैसा भी तब ही मिलेगा, अगर कोई कंटेस्टेंट ट्रॉफी छोड़कर टॉप 6 के गेम में से आउट नहीं होना चाहेगा। अगर टॉप 6 में से कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के दिए ऑफर को स्वीकार करके गेम बीच में छोड़ेगा, तो उसे ऑफर की गई राशि विनिंग अमाउंट में से कम हो सकती है।
Photo Credit- Instagram
कब और कहां देख सकते हैं आप बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आप कलर्स टीवी पर रात को 9: 30 बजे देख सकते हैं। अगर आपके घर में टीवी नहीं है और आप ये शो देखना चाहते हैं, तो भी परेशान होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है, क्योंकि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आप कलर्स के अलावा जियो सिनेमा एप और जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को इस सीजन की ट्रॉफी दिलाने के लिए फैंस लगातार वोट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आज के एपिसोड में आपको बिग बॉस हाउस में बहुत बड़ा घमासान देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।