Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: ईशा सिंह के भाई ने उड़ाई Karanveer के सपोर्टर की धज्जियां? 20 साल के लड़के की जबरा फैन हुई ऑडियंस

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:17 PM (IST)

    बिग बॉस 18 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बस एक दिन बाद इस सीजन में किसका सफर ऑडियंस को पसंद आया है इसका खुलासा हो जाएगा। ट्रॉफी से पहले इस बार बिग बॉस मीडिया और कंटेस्टेंट के सपोर्टर को आमने-सामने लेकर आए। ईशा सिंह के भाई ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में ईशा सिंह के भाई ने शिल्पा शिंदे को दिया मुंहतोड़ जवाब/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 का वो पल आ ही गया, जिसका इंतजार ऑडियंस को पिछले एक हफ्ते से है। हर कोई ये जानना चाहता है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ में जाने वाली है। फिलहाल वोटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा चल रहे हैं। इनमें से कौन विनर बनेगा इसका खुलासा कल यानी कि 19 जनवरी को हो जाएगा, जिसकी लाइव हर अपडेट जागरण डिजिटल आपको देता रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के विवादित शो में बचे हुए टॉप 6 एक तरफ जहां अब 105 दिन बाद सभी पुरानी बातों पर मिट्टी डालने पर लगे हुए हैं, वहीं घर के अंदर आकर उनके सपोर्टर मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते हुए जवाब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को डिफेंड कर रहे हैं, लेकिन उसी के साथ आपस में भी भिड़ रहे हैं। हाल ही में ईशा सिंह के भाई ने कभी न चुप होने वालीं शिल्पा शिंदे को ऐसा करारा जवाब दिया कि वह कुछ भी नहीं बोल पाईं। 20 साल के लड़के के इस जवाब को सुनकर दर्शक भी उनकी वाहवाही कर रहे हैं। 

    शिल्पा शिंदे तक को करवा दिया चुप  

    शुक्रवार को बिग बॉस सबकी जर्नी दिखाने के बाद अब शनिवार को ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले घर में सपोर्टर घमासान करने वाले हैं और इसी की एक छोटी सी झलक मेकर्स ने दिखा दी है। जियो सिनेमा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रिपोर्टर ईशा के भाई को कहते हैं कि रुद्राक्ष आप ईशा की एक क्वालिटी बताओ जिसकी वजह से उनको गेम जीतना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बदल गया वोटिंग का समीकरण, ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले अचानक सबसे ऊपर आया ये कंटेस्टेंट

    सवाल का जवाब देते हुए ईशा के भाई ने कहा मैं एक क्या पांच क्वालिटी गिनवा दूंगा। उनकी प्रायोरिटी हमेशा क्लियर रही हैं, उनके इक्वेशन कभी भी बदले नहीं है। रुद्राक्ष की बात को बीच में काटते हुए शिल्पा शिंदे कहती हैं कि 'ओह वी आर फ्रेंड्स'। रुद्राक्ष कहते हैं कि एक लड़की को डाउन करने में लगे हैं, वो क्या करे..तुरंत ही शिल्पा बीच में फिर टोकती हैं और कहती हैं कि घर जाए। ये बात सुनकर रुद्राक्ष शिल्पा शिंदे को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहते हैं कि आप अपने लेकर जाइए, तीन लोग करणवीर के साथ बैठे हैं, मैं अकेला हूं काफी हूं उसके लिए"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    रुद्राक्ष की बातें सुनकर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    शिल्पा शिंदे की जिस तरह से रुद्राक्ष ने बोलती बंद करवाई, उसे देखते हुए एक यूजर्स ने लिखा, "हर बहन के पास एक आप जैसा भाई जरूर होना चाहिए"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सिर्फ 20 साल का है, जिस तरह से अपनी बहन के लिए खड़ा हुआ है, ये बहुत ही गर्व की बात है"।

    Photo Credit- Instagram 

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "शिल्पा कितनी ओवरएक्टिंग करती है, रुद्राक्ष ने एकदम ठीक किया। आपको बता दें कि भोपाल की ईशा सिंह ने टॉप फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Winner: मिल गया विनर! Salman Khan ने इस कंटेस्टेंट को थमाई ट्रॉफी, टॉप 2 में पहुंच पाया ये सितारा?