Bigg Boss 18: बदल गया Voting का समीकरण, Grand Finale से एक दिन पहले अचानक सबसे ऊपर आया ये कंटेस्टेंट
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) बेहद करीब आ चुका है। ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले ही पता चल गया है कि वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे कौन चल रहा है। सलमान खान के शो में वोटिंग का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। दरअसल नंबर 1 पर एक ऐसा कंटेस्टेंट आ गया है जिसके गेम पर खूब सवाल उठाए गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) कल यानी 19 जनवरी को है। 15 सप्ताह के सफर में दर्शकों को इससे खासा लगाव हो चुका है। बिग बॉस लवर्स तो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ही जीतते हुए देखना चाहते हैं। बता दें कि जनता की वोटिंग के आधार पर शो के हर सीजन के विनर की घोषणा की जाती है। ग्रैंड फिनाले से ठीक एक दिन पहले वोटिंग ट्रेंड्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि अब तक सबसे ज्यादा किस प्रतियोगी को वोट मिली है।
बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स पेज द खबरी ने वोटिंग ट्रेंड्स के आंकड़े शेयर किए हैं। इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट में रजत दलाल (Rajat Dalal) का नाम था, लेकिन अब उनके हाथ से पहला स्थान निकल गया है। वहीं, उनकी जगह टीवी के एक पॉपुलर एक्टर ने ले ली है।
वोटिंग लिस्ट में सबसे पीछे चल रहे हैं ये दो कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए पोस्ट भी की है। इस बीच अपडेट सामने आ गया है कि वोट मिलने के मामले में सबसे पीछे चुम दरांग (Chum Darang) और ईशा सिंह (Eisha Singh) चल रही हैं। चुम चौथे स्थान पर हैं तो पांचवे नंबर पर टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह है। फिलहाल तक दोनों ही विनर की दौड़ से काफी दूर नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: मिल गया विनर! Salman Khan ने इस कंटेस्टेंट को थमाई ट्रॉफी, टॉप 2 में पहुंच पाया ये सितारा?
Breaking #BiggBoss18 !!!
LATEST VOTING TRENDS
🥈#RajatDalal ✅
⭐️#ChumDarang❌
⭐️#EishaSingh❌
Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Eisha & Avinash are at bottom 2💯
Comment - Whom…
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 18, 2025
इस कंटेस्टेंट का सबसे ऊपर आया नाम
टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को बिग बॉस 18 का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें सीजन 18 की ट्रॉफी का असली हकदार भी बताया गया है। अब वोटिंग लिस्ट में विवियन का नाम नंबर एक पर आ गया है। वहीं, दूसरे स्थान पर यूट्यूबर रजत दलाल हैं। बता दें कि रजत की सपोर्ट में उनके दोस्त एल्विश यादव खड़े हैं और मीडिया राउंड में भी उन्होंने अपने दोस्त का बचाव करने की पूरी कोशिश की है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा, तीसरे नंबर करणवीर मेहरा का नाम है। बिग बॉस हाउस के अंदर करण के गेम को भी दर्शकों का प्यार मिला है। एक्टर की जर्नी की तारीफ भी फैंस कर रहे हैं। हालांकि, विनर के नाम की अनाउंसमेंट ग्रैंड फिनाले के दिन ही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।