Bigg Boss 18 Finale में जगह बनाने के लिए Eisha Singh ने मेकर्स को खिलाए पैसे? आरोप पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी
तमाम ट्रोलिंग के बाद टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह (Eisha Singh) विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई हैं। फिनाले से ठीक दो दिन पहले अफवाहों ने लोगों का ध्यान खींचा कि ट्रॉफी के नजदीक पहुंचने के लिए ईशा ने मेकर्स को पैसे दिए हैं। इस आरोप पर अब उनके परिवार और टीम ने रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले को बस अब कुछ ही घंटे बचे हैं। 19 जनवरी को शो का विनर अनाउंस किया जाएगा। बिग बॉस के घर में अभी 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, चुम दारंग और रजत दलाल हैं।
सभी 6 कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस 18 में जर्नी यादगार रही। किसी को प्यार मिला तो किसी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ईशा सिंह जिन्हें फेक और चुगली आंटी जैसे टैग्स मिले, उनका फिनाले में आना भी कई लोगों को रास नहीं आया। हाल ही में, सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो गईं कि फिनाले में अपनी जगह फिक्स करने के लिए ईशा सिंह ने अपनी कमाई का तीन तिहाई मेकर्स को दिया है।
ईशा ने मेकर्स को दी 30 प्रतिशत सैलरी?
ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले ईशा सिंह को लेकर उड़ रहीं ऐसी अफवाहों पर अब उनके परिवार और टीम ने रिएक्शन दिया है। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, ईशा के परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा, "ईशा की टीम और उसका परिवार हाल ही में एक मीडिया पोर्टल द्वारा किए गए दावों की कड़ी निंदा करने के लिए यह लिख रहा है, जिसमें कहा गया है कि ईशा सिंह बिग बॉस के फिनाले में जगह सुरक्षित करने के लिए अपनी कमाई का 30% दे रही हैं। इस तरह के आरोप न केवल निराधार हैं, बल्कि ईशा ने वर्षों से अपने करियर में जो मेहनत और समर्पण किया है, उसके प्रति भी बेहद अपमानजनक है।"
Eisha Singh - Instagram
ईशा के वकील लेंगे लीगल एक्शन?
ईशा सिंह की टीम ने आगे कहा, "ईशा सिंह ने लगातार अपनी प्रतिभा और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है और सरासर दृढ़ता और जुनून के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अभिनय के अपने शुरुआती दिनों से लेकर टेलीविजन पर प्यारी इंसान के रूप में आगे बढ़ने तक ईशा ने कई चुनौतियों का सामना किया है और हमेशा मजबूत होकर उभरी हैं। यह सुझाव देना कि वह इस तरह के हताश उपायों का सहारा लेंगी, उनके करियर को बनाने में की गई सभी कोशिशों को कमजोर करता है।"
View this post on Instagram
ईशा सिंह के वकील अली काशिफखान ने उनके बारे में इस तरह की अफवाहों को फैलाने वालों को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।